Posts

Showing posts from October 4, 2017

केंद्र सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' सूची में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान (Uttar Pradesh is first ranked in the 'Cleanliness Service' list of the Central Government)

Image
Dear Readers, केंद्र सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान दिया गया है। एक अधिकारी ने 4 अक्टूबर, 2017 को इसकी जानकारी दी।. इस साल 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच राज्य में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सरकार ने 3,52,950 शौचालय बनवाकर इस उपलब्धि को हासिल किया।  

Allahabad High Court ~ मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य (National Anthem Mandatory In Madrasas)

Image
Dear Readers, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अब सभी मदरसों को राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है, हाईकोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना हर नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है। मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले और न्यायमूॢत यशवंत वर्मा की पीठ ने आलौल मुस्तफा द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका पूरी तरह से गलत धारणा के साथ पेश की गई है।

Highlights of Reserve Bank of India (RBI)'s fourth bi-monthly Monetary Policy Statement for 2017-18

Image
Dear Readers, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार ( 04अक्टूबर, 2017) को चौथी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा के अनुसार, रेपो दर को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।  मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) ने तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो रेट 6.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। रेपो रेट- 6.0 फीसदी- रेपो रेट, जिस पर यह बैंकों को दिया जाता है।

Nobel Chemistry Prize 2017 : Microscopy innovators ‘revolutionized biochemistry

Image
Dear Aspirants, द रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने रसायन विज्ञान के लिए 2017 के नोबल पुरस्कार की घोषणा कर दी है। स्विट्जरलैंड के जैक्स ड्यूबचित, अमेरिका के जोएचिम फ्रैंक और यूके के रिचर्ड हेंडरसन को "जैविक अणुओं के उच्च-रिजाल्यूशन संरचना निर्धारण में क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी विकसित करने के लिए नोबल दिया जाएगा।" जैक्स ड्यूबचित स्विजरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लूसियाना में कार्यरत हैं।

Rajneesh Kumar appointed as State Bank of India (SBI) Chairman

Image
Dear Aspirants, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया चेयरमैन रजनीश कुमार को नियुक्त किया है। डीओपीटी के मुताबिक अॉपइंटमेंट कमिटी अॉफ द कैबिनेट ने तीन साल के लिए  रजनीश कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा। एसबीआई की मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 6 अक्टूबर, 2017 को खत्म हो जाएगा, उसके बाद 7 अक्टूबर को रजनीश कुमार पदभार संभालेंगे।

ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point) ~ सामान्य विज्ञानं (परीक्षा में पूछे गए प्रश्न-उत्तर)

Image
Dear Aspirants, 'ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point)' में आज 'सामान्य विज्ञानं' हैं अक्सर परीक्षा में कई बार पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न....