Posts

Showing posts from September 17, 2017

Static GK : सिंधु जल समझौता (Indus Waters Treaty)

Image
Dear Students, सिंधु जल समझौता 19 सितंबर 1960 में छह नदियों के पानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। सिंधु जल संधि को दो देशों के बीच जल विवाद पर एक सफल अंतरराष्ट्रीय उदाहरण बताया जाता है। सिंधु नदी संधि विश्व के इतिहास का सबसे उदार जल बंटवारा माना जाता है। इस सन्धि में विश्व बैंक (तत्कालीन पुनर्निर्माण और विकास हेतु अंतरराष्ट्रीय बैंक) ने मध्यस्थता की। इस संधि पर कराची में 19 सितंबर, 1960 को भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे।  सिंधु नदी बेसिन में बहने वाली 6 नदियों को पूर्वी और पश्चिमी दो हिस्सों में बांटा गया। 

Current Affairs Notes : बीजेपी सांसद व बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख महंत चांदनाथ योगी का निधन ( BJP MP and Chief of Baba Mastanath Math Mahat Chandnath Yogi passes away)

Image
Hello Student's रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख महंत चांदनाथ योगी का रविवार (17 सितम्बर 2017) को निधन हो गया। महंत चांदनाथ योगी, राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी थे।  महंत चांदनाथ लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।

कोरिया ओपन सुपर सीरीज (Korea Open Super Series) 2017 : Complete Winners Lists

Image
Hello Student's, भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन में वुमन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया। कोरिया ओपन सुपर सीरीज 2017, 12 से 17 सितंबर 2017 तक सियोल, दक्षिण कोरिया के एसके हैंडबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया।  रियो ओलिंपिक और वर्ल्ड चैम्पिंयनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 22-20, 11-21, 21-18 से हराया। इसी के साथ ही सिंधु कोरिया में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं। पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में ओकुहारा से मिली पराजय का बदला भी ले लिया। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में छठी वरीय चीन की 'ही बिंगजियाओ' को 21-10,17-21,21-16 से पराजित किया था। गौरतलब है कि इस वर्ष हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में भी इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था, इसमें ओकुहारा ने बाजी मारते हुए 21-19, 20-22, 22-20 से फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था।  About Korea Open Super Series Tournament....

ONGC, Tata Housing get top prize of Project of the Year-2017

Image
Hello Student's, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी को "प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (पीएमआई) का प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर-2017" पुरस्कार दिया गया है। ओएनजीसी और टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी को क्रमश मध्यम और लघु श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया।

Mahant Chandnath : An Indian politician and a Religious leader

Image
Dear Aspirants, महंत चांदनाथ योगी (21 जून 1956 - 17 सितंबर 2017) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और एक धार्मिक नेता थे। वह भारत की संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान के अलवर से सांसद में अलवर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के प्रमुख भी थे। महंत चांदनाथ योगी ने हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के प्रमुख और मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे। महंत चंदनाथ योगी ने 29 जुलाई 2016 को, बाबा मस्तनाथ मठ स्थल, रोहतक के उत्तराधिकारी की घोषणा की थी।  महंत बालकनाथ को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया था जिसमें योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव ने भाग लिया। Mahant Chandnath Yogi's Profile......

Indian Air Force Marshal Arjan Singh : An icon of India’s military history

Image
Dear Aspirants, 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व वायुसेना प्रमुख अर्जन सिंह का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 98 वर्षीय सिंह पांच स्टार पाने वाले भारतीय वायुसेना के एकमात्र अधिकारी थे। Indian Air Force Marshal Arjan Singh's Profile नाम- मार्शल अर्जन सिंह जन्म- 15 अप्रैल, 1919 लायलपुर, पंजाब ( अब पाकिस्तान ) प्रारंभिक शिक्षा- मोंटगोमरी, साहिवाल (पाकिस्तान) में पूरी की। 1938 में, तत्कालीन ब्रिटिश राज में रॉयल एयरफोर्स कॉर्नवेल के लिए चुने लिए।