Posts

Showing posts from September 1, 2017

Current Affairs Notes : मध्य प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना (Bhawantar Payment Scheme in Madhya Pradesh)

Image
Dear Aspirants, सभी राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानो के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने तो पहले ही अपने राज्य के किसानों का कृषि ऋण माफ़ कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना 2017 के नाम से एक नई योजना की घोषणा की है। कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Some important facts)...... 29 अगस्त, 2017 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में भावान्तर भुगतान योजना लागू करने का निर्णय किया गया।

Current Affairs Notes : कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां 31 अगस्त, 2017 की ( Some other important appointments of August 31, 2017 )

Image
Dear Aspirants, शिक्षा पर अनमोल विचार...... "जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है|" -बी. ऍफ़. स्किन्नर ______________________________________ 1. वरिष्ठ नौकरशाह राजीव कुमार को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) में सचिव नियुक्त किया गया था। झारखंड कैडर के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को 1981 बैच की पंजाब कैडर की आइएएस अधिकारी अंजुली चिब दुग्गल की जगह नियुक्त किया गया है। डीएफएस विभाग के तहत बैंक, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां और राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम आते हैं।  2. गुजरात कैडर की अनीता करवाल को सीबीएसई का चेयरपर्सन बनाया गया है। जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, को राजेश कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर सीबीएसई के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 3. 1987 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) का महानिदेशक बनाया गया है। 4. 1983 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी  डॉ.आशा राम सिहाग को भारी उद्योग विभाग के सचिव नियुक्त किया गया है।

Know Your Day : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 01 सितंबर की प्रमुख घटनाएं (Today's History)

Image
Dear Aspirants, 🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄 प्रेरणादायक संवाद (Motivational Dialogues)....     "मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता" 🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛 भारत एवं विश्व इतिहास में आज के दिन कौन कौन सी घटनाएं घटी थी और भारत एवं विश्व के इतिहास में 01 सितंबर की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जो इस प्रकार है। 01 सितंबर की प्रमुख महत्वपुर्ण घटनाएँ..... 1511- पीसा काउंसिल खुला। 1604 - आदि ग्रंथ, जिसे अब गुरु ग्रंथ साहिब के रूप में जाना जाता है, सिखों की पवित्र ग्रंथ पहली बार हरमंदिर साहिब में स्थापित किया गया था। 1807- अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति आरोन बर्र राजद्रोह के मामले में निर्दोष पाये गये| 1878- एम्मा एम नट्ट, अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी|  1923- ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के टोक्यो और योकोहामा में भयंकर तबाही मचायी| 1939- जर्मनी का पौलेंड पर आक्रमण करने के साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध शुरु हुअा।    1947- भारतीय मानक समय को अपनाया गया।    

Current Affairs : Daily GK Update 1st September 2017

Image
Dear Aspirants, 1. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 300 वनडे खेलने वाले 6वें भारतीय क्रिकेटर  और विश्व के 20वें बल्लेबाज बने। दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 ने खेले हैं। धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे। श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा ने विराट कोहली को वनडे करियर में अपना 300वां शिकार बनाया, मलिंगा ने अपने 203वें मैच में यह बड़ी सफलता हासिल की है| ये श्रीलंका के दुसरे और विश्व के पाचवें खिलाडी हैं| (ब्रेटली-171, वाकर युनिस-186, ग्लेन मैक्ग्रा-200 और मुथ्थैया मुरलीधरन-202 मैच में ) 2. टायर कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया।

Current Affairs Notes : पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त ( Former IAS officer Sunil Arora to new Election Commissioner )

Image
Dear Aspirants, पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। बीते जुलाई में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था। कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 61 साल के अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वह पदभार संभालेंगे। महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं अरोड़ा (Arora has served on important posts)....

Current Affairs Notes : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गाबा ने केन्द्रीय गृह सचिव (Senior IAS officer Rajiv Gauba has been appointed as the Union Home Secretary )

Image
Dear Aspirants, "अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा।" -मलाला युसुफ़ज़ई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव गाबा ने 31 अगस्त, 2017 को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि 1982 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने राजीव महर्षि का स्थान लिया है। महर्षि वर्ष 1978 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। महर्षि का कार्यकाल 30 अगस्त 2017 को समाप्त हुआ। राजीव गाबा से संबंधित तथ्य (The facts related to Rajiv Gauba)...