Posts

Showing posts from August 12, 2017

Current Affairs Notes : विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी, सेंसर बोर्ड के बने 28वें अध्यक्ष

Image
Dear Aspirants,  प्रेरणादायक संवाद (Motivational Dialogues)....     "मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता" 🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛 11 अगस्त, 2011 को केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक, कवि और एडगुरू प्रसून जोशी को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया| उनका कार्यकाल 3 वर्षों तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो)होगा| पहलाज निहलानी को 19 जनवरी 2015 में उन्हें  सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अन्य सदस्यों की सूची इस प्रकार है..... अभिनेत्री विद्या बालन अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला नरेंद्र कोहली नरेश चंद्र लाल  नील हर्बट नोंगकिनरिह विवेक अग्निहोत्री  टी.एस. नागभरण रमेश पतंगे वाणी त्रिपाठी टिक्कू जीविता राजशेखर वामन केंद्रे  मिहिर भूटा नोट(Note):- पहलाज निहालानी एक फिल्म निर्माता थे। वे 29 वर्षों तक एसोसिएशन ऑफ पिक्चर्स और टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर्स के अध्यक्ष भी रहे, जब उन्होंने 2009 में इस्तीफा दे दिया। पहलाज निह

Current Affairs Notes : Forbes' Top 100 Innovative Companies List includes 3 Indian Companies

Image
Dear Aspirants, 🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃 "Terrorism will spill over if you don’t speak up." "अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा।" - मलाला युसुफ़ज़ई _______________________________________ फोर्ब्स की विश्व की सर्वाधिक नवोन्मेषी कंपनियों (इनोवेटिव कंपनियां) की  7वीं सूची 8 अगस्त 2017 को जारी की| इस सूची में तीन भारतीय कंपनियां - "हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल" शामिल हैं| वहीं इस सूची में सेल्सफोर्स डाट काम ने टेसला मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है|    Question- क्या है इनोवेटिव कंपनी का मापदंड

Know Your Day : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 अगस्त की प्रमुख घटनाएं (Today's History)

Image
आज का इतिहास : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 11 अगस्त की प्रमुख घटनाएं 🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄आज का इतिहास🔄 प्रेरणादायक संवाद (Motivational Dialogues)....     "मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता" 🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛 भारत एवं विश्व इतिहास में आज के दिन कौन कौन सी घटनाएं घटी थी और भारत एवं विश्व के इतिहास में 12 अगस्त की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जो इस प्रकार है। 12 अगस्त की प्रमुख महत्वपुर्ण घटनाएँ...... 1765- इलाहाबाद संधि के तहत भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत हुई| 1831- नीदरलैंड और बेल्जियम ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। 1833-  अमेरिका में शिकागो शहर की स्थापना हुई। 1908- हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया|   1914- ब्रिटेन ने ऑस्टि्रया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की। 1960- नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया|

Exam Review : Memory Based Question asked in SSC CGLE All Shifts ( 11 August 2017 ) - Day-6

Image
"कभी हार मत मानो। आज कठिन है कल और भी बदतर होगा लेकिन परसों धुप खिलेगी।"                                                   -जैक माँ (अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक) SSC CGL 2017 Tier-1 Exam is scheduled from 5th August to 24th August 2017.(Day-6) General Awareness (GK) Questions asked in SSC CGL 2017 Tier-1 Exam (11 August 2017) SI unit of Temperature?- Kelvin 9. IVF (Vitru Fertilization) was invented by?- Steptoe and Edwards in 1977 (First baby Louise Brown on 25 july 1978) Financial emergency is defined under which article?- Article 360 ( Emergency must be approved by the Parliament within two month) Wimbledon is related to which sports?- Lawn tennis ( Oldest Tennis tournament in the world-1877) Author of book "Six Machine : I don't like cricket I love it"?- Chris Gayle  In which year East India Company was established?- 31 December 1600  (Founder-John Watts) What is the full form of RNA?- Ribonucleic acid Gadar party was established by?-