Posts

Showing posts from July 25, 2017

सामान्य अध्ययन(H/6) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति" के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (10000 Quiz Series)

Image
इतिहास (H/6 ) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति" के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (10000 Quiz Series) भारतीय इतिहास एवं संस्कृति : Quiz No. 126  से 150 तक ННННННННННННННННННННННН HHHHH स्वामी विवेकानंद अनमोल वचन....... " उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्‍य की प्राप्ति न हो जाए" ________________________________________ Quiz-126.संगम युगीन ग्रन्थ 'तोल्काप्पियम' किस विषय से संबंधित हैं?- व्याकरण और काव्य से विस्तार- शिलप्पादिकारम, जीवक चिन्तामणि, तोल्काप्पियम, मणिमेखले कुछ महत्वपूर्ण संगम महाकाव्य हैं। प्रथम संगम मदुरा में अगस्त्य ऋषि के अध्यक्षता में हुआ था।   Quiz-127.दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर को किसने बनवाया था?-  चालुक्य राजाओं विस्तार- दिलवाड़ा मंदिर, पाँच मंदिरों का एक समूह है। इनका निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था।

आज का इतिहास (Today's History) : भारत एवं विश्व के इतिहास में 25 जुलाई से जुड़ी प्रमुख घटनाएं

Image
Dear Readers, भारतीय एवं विश्व इतिहास में 25 जुलाई की प्रमुख घटनाएं (Today's History) ННННННННННННННННННННННННННН प्रेरणादायक संवाद (Motivational Dialogues)....    "मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं  बस रुकना नहीं चाहता" __________________________________ भारत एवं विश्व इतिहास में आज के दिन कौन कौन सी घटनाएं घटी थी और भारत एवं विश्व के इतिहास में 25  जुलाई की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जो इस प्रकार है। 25 जुलाई की अन्य महत्वपुर्ण घटना....... 1585- एम्सटर्डम ने 45 रोमन कैथोलिक पर प्रतिबंध लगाया| 1689- फ्रांस ने इंग्लैंड पर आक्रमण की घोषणा की| 1813- कलकत्ता (अब कोलकाता ) में पहली नौका दौड़ का आयोजन हुआ| 1814- नियाग्रा फॉल्स के युद्ध में अमेरिका ने ब्रिटेन को हरा दिया| 1837- इलेक्ट्रिक टेलिग्राफ के इस्तेमाल का पहली बार सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया। 1854- वाल्टर हंट को पहले पेपर शर्ट कॉलर का अमेरिकी पेटेंट हासिल हुआ।