Posts

Showing posts from May 26, 2017

TOP~10+ : Best Current Affairs/Daily Current Affairs/ हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

Image
Best Current Affairs/Daily Current Affairs/ हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update Current Affairs in Hindi ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 1.  केन्द्रीय कैबिनेट ने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) को समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव को 24 मई 2017 को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों की जाँच कर उन्हें अनुमति प्रदान करने के लिए गठित इस बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई थी? – 1991 में  प्रारंभ में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधीन रखा गया था।  1996 में इस बोर्ड को औद्यौगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (Department of Industrial Policy and Promotion – DIPP) के तहत रखा गया | 2003 में इसे पुनर्गठित कर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs – DEA) के तहत ला दिया गया था।