Posts

Showing posts from February 12, 2017

Daily Current Affair : 12-Feb-2017

Image
Daily Current Affair : 12-Feb-2017 1. ओपनर प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार ट्वेंटी20 ब्लाइंड विश्व कप का खिताब जीता।  पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 197 रन बनाये। भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रकाश ने 99 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजय कुमार रेड्डी ने रन आउट होने से पहले 43 रन बनाये।  इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें भारत विजयी रहा था।

जनरल नॉलेज(G.K)[Soil] : काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है?

Image
जनरल नॉलेज(G.K)[Soil] : काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है? SOIL काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है→कपास निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थोंसे भरपूर होती है→काली मिट्टी  किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है→काली मिट्टी   किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है→काली मिट्टी भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है→रेगुड़  ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है→लाल मिट्टी  किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं→लैटेराइट निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है→काली मिट्टी  

विविध (Miscellaneous) : पैन कार्ड (Pan Card)

Image
विविध (Miscellaneous) :  पैन कार्ड (Pan Card) पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक (अंक+अक्षर) नंबर होता है। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इशू करता है।  मिसाल के तौर पर एक पैन नंबर इस तरह का होता है: AAIPM5443H   आप चाहे अपना अड्रेस बदलें, यहां तक कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाएं तो भी पैन नंबर वही रहता है। हां, पैन कार्ड पर अड्रेस बदलवाना होगा।