Posts

Showing posts from February 1, 2017

ऐतिहासिक स्मारक ( Historical Monument) : क़ुतुब मीनार का इतिहास (History of Qutub Minar)

Image
ऐतिहासिक स्मारक ( Historical Monument) : क़ुतुब मीनार का इतिहास (History of Qutub Minar) ऐतिहासिक स्मारक ( Historical Monument) : क़ुतुब मीनार का इतिहास (History of Qutub Minar).......... * कुतुब मीनार भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है। इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) और व्यास 14.3 मीटर है, जो ऊपर जाकर शिखर पर 2.75 मीटर  हो जाता है। इसमें 379 सीढियाँ हैं। *अफ़गानिस्तान में स्थित, जाम की मीनार से प्रेरित एवं उससे आगे निकलने की इच्छा से, दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक, ने कुतुब मीनार का निर्माण सन 1199 में आरम्भ करवाया, परन्तु केवल इसका आधार ही बनवा पाया।  *लेकिन कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद एवं उत्‍तराधिकारी शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने इसका निर्माण कार्य पूरा कराया कुतुब मीनार का नाम ख़्वाजा क़ुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया था ।