Posts

Showing posts from January 25, 2017

68th रिपब्लिक-डे (26-01-2017) में पहली बार

Image
68th रिपब्लिक-डे (26-01-2017) में पहली बार  हमारा संविधान 26 जनवरी 1050 को अस्तित्व में आया। इससे पहले भारत में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) लागू था। 26 जनवरी 1930 के लाहौर अधिवेशन में पहली बार तिरंगे झंडे को फहराया गया था। इसी दिन सूर्योदय के साथ भारत की राजधानी दिल्ली में भारतीय गणराज्य के रूप में देश के नवीन युग का उदय हुआ था। इसी दिन पंडित जवाहर लाला नेहरू ने 1930 में लाहौर में रावी नदी के तट पर रात के एक बजे कांग्रेस अधिवेशन में कहा था कि- आज से हम स्वतंत्र हैं और देश की स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए हम अपने प्राणों को स्वतंत्रता की बलिदेवी पर होम कर देंगे और हमारी स्वतंत्रता छीनने वाले शासकों को सात समंदर पार भेजकर ही सुख की सांस लेंगे। पहला तिरंगा सबसे पहले तिरंगे को 7 अगस्त, 1906 को कलकत्ता के  पारसी बागान स्क्वेयर में फहराया गया था। इस झंडे में तीन रंग की पट्टियां थी। जिनमें बीच की पट्टी पर वंदे मातरम लिखा था। इस बीच में सफेद की बजाए पीली पट्टी थी। वहीं नीचे की पट्टी लाल थी जिस पर अर्ध चंद्र और सूरज बना था। इसके अलावा सबसे ऊपरी हरी पट्टी पर कमल का फूल अंकित था।

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -3

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  --------------------------------------------------------- 1.   देवबंद आंदोलन कहाँ से आरंभ हुआ—  देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र) 2.भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया—  1843 ई. 3. 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था—  अहरार 4.   ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है—  एकेश्वरवाद 5. राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ—  तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन 6. ‘भारत भारतीयों के लिए है’ यह किसने कहा था—  दयानंद सरस्वती ने 7.   अहमदिया आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया—  मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -2

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  ------------------------------------------  1.‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले 2.वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना 3.‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती 4.   विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो 5.   ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय 6.किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय 7.शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी 8.   ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन 9.‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह 10.‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे 11.‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -3

*PCS 14कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* ================================ 1. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है? (a) लोक सभा का अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) राज्य सभा के सभापति उत्तर-(a) लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में लोक सभाध्यक्ष द्वारा परंपरा के अनुसार विपक्ष के किसी नेता को मनोनीत किया जाता है। लोक लेखा समिति का मुख्य कार्य भारत सरकार के विनियोग लेखाओं पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की समीक्षा करना है। समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, इनमें लोक सभा से 15 सदस्य तथा राज्य सभा से 7 सदस्य होते हैं। 2. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) राज्य सभा का सभापति (d) लोक सभा का अध्यक्ष उत्तर-(d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए ह

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -2

*PCS 14कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* =========================================== 1. निम्न में से किसे सोलहवीं लोक सभा हेतु कार्यकारी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था? (a) मुरली मनोहर जोशी (b) कमलनाथ (c) लालकृष्ण आडवाणी (d) मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर-(b) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी नेता श्री कमलनाथ मई, 2014 में 16वीं लोक सभा हेतु प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए थे। इनके बाद जून, 2014 में भाजपा नेत्री एवं इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन को लोक सभा का स्पीकर  (अध्यक्ष) चुना गया। 2. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे? (a) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती (b) शाह वली उल्लाह (c) मीर दर्द (d) ख्वाजा उस्मान हरुनी उत्तर-(d) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत साजिस्तान (सिस्तान) में 1142 ई. में हुआ था। बाद में अपने माता-पिता के साथ वे खुरासान प्रांत में बस गए। निशापुर के हारोन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, ख्वाजा उस्मान चिश्ती हरुनी के शिष्य बने। चिश्तियों के सूफी संप्रदाय का नाम उनके संस्थापक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -1

*PCS 2014कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* 1 . सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक असत्य है? (a) डॉ. मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग के गठन का अनुमोदन 4 फरवरी, 2014 को किया। (b) अशोक कुमार माथुर आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। (c) तीन वर्षों में आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित है। (d) 1 जनवरी, 2016 से आयोग की संस्तुतियां लागू होंगी। उत्तर-(c) सातवें केंद्रीय वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट अपने स्थापना के बाद 18 माह में प्रस्तुत करनी है न कि 3 वर्षों में। अतः विकल्प (c) असत्य है। 2. फीफा विश्व कप, 2014 में कितने देशों ने भाग लिया? (a) 32 (b) 30 (c) 28 (d) 26 उत्तर-(a) फीफा विश्व कप, 2014 में 5 फुटबाल महासंघों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिनके मध्य 64 मैच खेले गए। जर्मनी ने फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से पराजित कर विश्व कप का खिताब जीत लिया। Thanks for Sharing....................Sharing is Caring.....  At More.....  https://dcaadda2020.blogspot.in