Posts

Showing posts from November, 2017

Ex-Planning Commission member and bureaucrat, NK Singh appointed chairman of 15th Finance Commission

Image
Dear Readers, Nand Kishore Singh, chairman of 15th Finance Commission प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के पूर्व आइएएस अफसर नन्द किशोर सिंह को 15वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया है। एनके सिंह मार्च 2014 से भाजपा के सदस्य हैं और मोदी सरकार ने सोच-समझ कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी है। एनके सिंह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान कई अहम पदों पर थे और उन्होंने उस दौरान कई मोर्चों पर बड़ी भूमिका निभाई थी।

Hyderabad Metro Rail Project : All You Need to Know

Image
Dear Readers, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 नवम्बर, 2017 को हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ इसमें पहला सफर भी किया।

Badri Narayan Sharma appointed head of Anti-Profitating Authority

Image
Dear Readers,    सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह बद्री नारायण शर्मा को नवगठित नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Myanmar's State Counsellor's Aung San Suu Kyi stripped of 'Freedom of Oxford' honour

Image
Dear Readers,   म्यांमार की 'स्टेट काउंसिलर' आंग सान सू की की रोहिंग्या शरणार्थी मुद्दे से निपटने में निष्क्रियता को लेकर और देश में हुई हिंसा की तरफ से आंखें मूंदने के लिए उनसे 'फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड' सम्मान वापस ले लिया गया है।

Union Finance Minister Arun Jaitley launches Paytm Payments Bank

Image
Dear Readers,  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 नवम्बर, 2017 को ''पेटीएम पेमेंट्स बैंक'' का औपचारिक उद्घाटन किया।

Pradeep Singh Kharola appointed as Air India CMD

Image
Dear Aspirants,    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला कंपनी में पिछले तीन महीने से अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे राजीव बंसल का स्थान लेंगे। Mustafa Madbauli becomes Egypt's Executive Prime Minister आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, अभी वह बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक हैं। बता दें कि सरकार ने एयर इंडिया के प्रमुख अश्विनी लोहानी को इस पद से हटाकर रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। Anupam Kher appointed as the chairman of FTII सम्बंधित लिंक- https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/ias-pradeep-singh-kharola-appointed-new-chairman-of-air-india/articleshow/61834038.cms 💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

राजस्थान की प्रमुख छतरियां (Famous canopies of Rajasthan)

Image
Dear Aspirants,    Famous canopies of Rajasthan राजस्थान, प्राचीन भारतीय भवन निर्माण कला को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इसलिए राजस्थान में जाने वाले पर्यटन यह सब जरुर देखना चाहते हैं। गैटोर की छतरियां - यह छतरीनाहरगढ़ (जयपुर) में स्थित है। ये कछवाहा शासको की छतरियां है। बड़ा बाग की छतरियां - यह जैसलमेर में स्थित है। यहां पर भाटी शासकों की छतरियां स्थित है। क्षारबाग की छतरियां - यह कोटा में स्थित है। यहां पर हाड़ा शासकों की छतरियां स्थित है।  देवकुण्ड की छतरियां - यह रिड़मलसर (बीकानेर) में स्थित है। यहां पर राव बीकाजी व रायसिंह की छतरियां प्रसिद्ध है।

राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल ( Major Historical and Notable Sights of Rajasthan )

Image
Dear Aspirants, राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल भाग-1 राजस्थान, प्राचीन भारतीय भवन निर्माण कला को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इसलिए राजस्थान में जाने वाले पर्यटन यह सब खरीदते हैं। 1. हवामहल (Palace of the Winds/Breeze) - जयपुर, राजस्थान  हवामहल को सन 1798 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी 'राजमुकुट' की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था।  2. जंतर मंतर (Jantar Mantar) - जयपुर, राजस्थान  जयपुर का जन्तर मन्तर, सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा 1724 से 1734 के बीच निर्मित एक खगोलीय वेधशाला है। सवाई जयसिंह एक खगोल वैज्ञानिक भी थे, जिनके योगदान और व्यक्तित्व की प्रशंसा जवाहर लाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' में सम्मानपूर्वक की है। महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने हिन्दू खगोलशास्त्र में आधार पर देश भर में पांच वेधशालाओं का निर्माण कराया था। ये वेधशालाएं जयपुर, दिल्ली, उज्जैन, बनारस और मथुरा में बनवाई गई। यूनेस्को ने 1 अगस्त 2010 को जंतर-मंतर समेत दुनिया भर के सात स्मारकों को " विश्व

Indira Gandhi National Open University known as IGNOU : A Distance Learning National University

Image
Dear Aspirants,   इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रो. एस. बी. अरोड़ा, पूर्व वाइस चांसलर प्रो. रविंद्र कुमार और भारतीय शिक्षण मंडल के ऑल इंडिया आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मुकुल कानितकर मौजूद रहे।

Rs 7,000 crore will be donated by the Bharati family, will be made for the poor Satya Bharati University

Image
डियर पाठकगण, एयरटेल के चेयरमैन ने किया 7,000 करोड़ दान देने का ऐलान, बनेगी यूनिवर्सिटी प्रमुख उद्योगपति सुनील मित्तल ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत हिस्सा परमार्थ कार्यों पर लगाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत समूह की कल्याणकारी कार्यों वाली इकाई भारती फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है।

SBI YONO Apps : All You Need to Know

Image
Dear Readers, SBI’s YONO can open savings account, apply loans and shop online देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ''योनो'' (यू ओनली नीड वन) लॉन्च करने जा रहा है। बैंक इसके जरिए अपनी और सहयोगियों की सभी सेवाएं प्रदान करेगा। इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार यानी 24नवम्बर, 2017 को नई दिल्ली में लॉन्च करेंगे। QS University Rankings : BRICS-2017 एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह जानकारी दी। 

Shubhangi Swaroop Becomes First Woman Pilot In Indian Navy

Image
Dear Readers, उत्तर प्रदेश की शुभांगी स्वरूप, भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी।

‘क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग : ब्रिक्स’ 2017 (QS University Rankings : BRICS) 2017

Image
Dear Readers,   क्यूएस (क्वॉकरली सायमंस) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2017 के अनुसार, ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा ब्राजील, रुस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इन पांच देशों में कुल 350 विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 79 विश्वविद्यालय भारत में है। इन पांच देशों के शीर्ष टॉप-100 विश्वविद्यालयों में भारत के 14 विश्वविद्यालय को स्थान बनाने का मौका मिला है।

कोरी कल्पना या हकीकत : मेवाड़ की रानी पद्मिनी या पद्मावती की शौर्यगाथा

Image
Dear Readers, रानी पद्मिनी के पिता का नाम राजा गंधर्वसेन और माता का नाम चंपावती था । रानी पद्मिनी के पिता गंधर्वसेन सिंहल प्रान्त (श्रीलंका) के राजा थे। जायसी ने लिखा है कि राजा गंधर्वसेन की सोलह हजार पद्मिनी रानियाँ थीं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ रानी चंपावती थी, जो कि पटरानी थी। इसी चंपावती के गर्भ से पद्मावती का जन्म हुआ था।

देश की पहली महिला डॉक्टर रुखमाबाई राउत को सलाम (Salute to country's first woman doctor Rukhmabai Rout)

Image
Dear Readers, साभार : गूगल डूडल ब्रिटिश शासन में प्रैक्टिस करने वाली पहली भारतीय महिला चिकित्सक और बाल विवाह की प्रथा के खिलाफ खड़ी होने वाली रुखमाबाई राउत के 153वें जन्मदिन पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रुखमाबाई ( सुतार या बढ़ई समुदाय) का जन्म महाराष्ट्रीयन परिवार में जनार्दन पांडुरंग और जयंतीबाई के घर में 22 नवंबर, 1864 को जन्मीं रुखमाबाई की 11 वर्ष की उम्र में ही उनका विवाह 19 साल के दादाजी भीकाजी राउत से कर दिया गया। शादी के बाद भी वह अपनी माता आरै सौतेले पिता के साथ उनके घर में रही। 

The widow of heroic soldier will marry anyone, allowance will continue : Ministry of Defence

Image
देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सैनिकों की विधवाओं को दिए जाने वाले भत्ते के नियम में कुछ बदलाव किया है। रक्षा मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार प्राप्त रक्षाकर्मी की विधवा द्वारा अपने दिवंगत पति के भाई के अलावा किसी अन्य से शादी करने पर उसे आर्थिक भत्ते का भुगतान रोकने वाले मौजूदा नियम को हटा दिया है। नादिया मुराद को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए यूनाइटेड नेशंस की गुडविल एंबेसडर चुना गया 16 नवंबर को जारी पत्र के मुताबिक, भत्ता पहले तो वीरता पुरस्कार के प्राप्तकर्ता को मिलेगा। उसकी मृत्यु के बाद उसकी कानूनी रूप से विवाहित रही विधवा को भत्ता मिलेगा, जिसे उसकी मृत्यु तक भत्ता मिलता रहेगा।  अभी तक दिवंगत पति के भाई से शादी करने पर ही यह भत्ता जारी रखा जाता था। 

Book : ''The Last Girl: My Story of Captivity and My Fight Against the Islamic State''

Image
 Dear Readers, फोटो : गूगल 24 वर्षीय ‘नादिया मुराद बासी ताहा’ इराक़ के उत्तरी इलाके में बसे सिंजार की मूल निवासी हैं और इराक की मानव अधिकार कार्यकर्ता है। इसके अतिरिक्त सितंबर 2016 में नादिया को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है, 3 अगस्त 2014 में उसे इस्लामी राज्य द्वारा अपहरण कर लिया गया था। 1 जून, 2017 को, वह तीन साल बाद अपने घर के कोको के गांव लौटे।

India moves up one notch to 126 in GDP per capita : IMF report

Image
Dear Readers, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) द्वारा प्रति व्यक्ति आय जीडीपी में एक स्थान ऊपर आया है। 200 देशों के लिए आईएमएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत को 126वां स्थान मिला है। भारत का पिछले साल 127वां स्थान था।

अंतरराष्‍ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) - 19 नवंबर, 2017

Image
Dear Readers, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) 19 नवंबर, को मनाया जाने वाला वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। 1992 को थॉमस ओस्टर द्वारा 7 फरवरी, को उद्घाटन किया। 8 फरवरी, 1991 को एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की परियोजना की कल्पना की गई थी। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का पुन: प्रारंभ कैरिबियाई सागर में स्थित द्विप देश त्रिनिदाद एवं टोबागो में साल 1999 में हुई थी।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ( National Green Tribunal ) - NGT

Image
Dear Readers, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम, 2010 द्वारा भारत में एक राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की स्थापना की गई है। जून 1992 में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत ने प्रदूषक पीड़ितों और अन्य पर्यावरणीय क्षति के लिए न्यायिक और प्रशासनिक उपाय प्रदान करने के लिए भाग लेने वाले राज्यों की प्रतिज्ञा की।

Moody's upgrades India's ratings after 13 years

Image
Dear Readers, अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विसेस ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग बढ़ा दी है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत सरकार के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारी करने वाली रेटिंग्स 'Baa3' से बढ़ाकर 'Baa2' कर दी और रेटिंग आउटलुक को स्थिर से बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया। इस रेटिंग में करीब 13 साल बाद बदलाव हुआ है, इससे पहले 2004 में भारत की रेटिंग BAA3 थी। इससे पहले 2015 में रेंटिंग को स्टेबल से पॉजिटिव की कैटेगिरी में रखा गया था।

बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय (Bala Saheb Thackeray's Biography)

Image
Dear Readers, शिवसेना के संस्थापक और कार्टूनिस्ट बालासाहेब केशव ठाकरे ( 23 जनवरी, 1926 - 17 नवम्बर, 2012 ) की आज पुण्यतिथि है। काँग्रेस के ख़िलाफ राजनीति करने वाले बाल ठाकरे ने अपनी कूची से इंदिरा गांधी पर कई बार निशाना साधा। लेकिन उसी बाल ठाकरे ने उनकी हत्या पर उन्हें श्रद्धांजलि भी कार्टून बनाकर दी।

Filmmakers, writers should be allowed freedom of speech and expression : Supreme Court

Image
Dear Readers,   सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवम्बर को कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए और उनकी इस आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

Delhi's market in the most expensive places in the world

Image
Dear Aspirants, दिल्ली के खान मार्केट, भारत की पहली और दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह है। इसके पहले 2016 की लिस्ट में खान मार्केट को 28 वां स्थान मिला था। कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यहां दुकान का किराया 1,250 रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं एशिया में खान मार्केट इस मामले में 11वें स्थान पर है।

भारत स्टेज (BS-VI) फ्यूल नॉर्म : Understand all about it

Image
Dear Aspirants, दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा एयर पॉल्यूशन के मद्देनजर यहां दो साल पहले ही दुनिया का सबसे सख्त वाहन उत्सर्जन मानक लागू कर दिया जाएगा। दिल्ली में भारत स्टेज बीएस-6 मानक को लागू करने की तारीख को 1 अप्रैल, 2020 से घटाकर 1 अप्रैल, 2018 कर दिया गया है। मौजूदा समय में देश में बीएस-4 मानक वाले वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है। क्या है बीएस यानी भारत स्टेज 6 मानक.....

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस (National Press Day) - 16 नवम्बर, 2017

Image
Dear Readers, देश भर में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को ''राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस'' मनाया जाता है। मीडिया में हर कोई दिन-रात मेहनत कर दुनिया के कोने-कोने से खबरें लाता है। पिछले तीन सालों में मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान में भी अपना सहयोग दिया है और इस संदेश को आगे बढ़ाने में मदद की है। ये दिन देश में एक आजाद और जिम्मेदार मीडिया का प्रतीक है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना देश की मीडिया पर नजर रखने और उसकी आजादी सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा, कि एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। 

Padma Bhushan Hindi Poet Kunwar Narayan Dies At 90

Image
Dear Readers,   ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि कुंवर नारायण सिंह का 15 नवम्बर, 2017 की सुबह निधन हो गया। पिछले 51 सालों से साहित्य में सक्रिय रहने वाले कुंवर नारायण 90 साल के थे। दिल्ली के सीआर पार्क में 15 नवंबर की सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं।  

भारत की पहली महिला बैरिस्टर कॉर्नेलिया सोराबजी (India's first woman barrister Cornelia Sorabjee)

Image
Dear Readers, कॉर्नेलिया सोराबजी एक भारतीय महिला थी, जो बॉम्बे विश्वविद्यालय से पहली महिला स्नातक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कानून का अध्ययन करने वाली पहली महिला थी।(वास्तव में, किसी भी ब्रिटिश विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाली पहली भारतीय महिला, भारत की पहली महिला वकील और भारत और ब्रिटेन में कानून का अभ्यास करने वाली पहली महिला।)

नाथूराम गोडसे के जिंदगी के कुछ पन्ने

Image
Dear Readers, ''जर्मनी के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने महात्मा गाँधी के बारे में कहा था कि आने वाली पीढ़ियों को यकीन ही नहीं होगा कि हाड़-माँस का ये व्यक्ति कभी पृथ्वी पर चला भी होगा।'' मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या 30 जनवरी, 1948 की शाम 5:15 बजे नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मारकर की गयी थी। 

West Bengal wins 'rossogolla war' against Odisha

Image
Dear Readers, पश्चिम बंगाल सरकार को रसगुल्ले के लिए भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग मिल गया।  दोनों राज्यों ने मिठाई का आविष्कार करने का दावा किया, लेकिन यह पश्चिम बंगाल था, जिसने इसके लिए 'भौगोलिक संकेतों का सामान पंजीकरण' (जीआई) टैग प्राप्त किया। 

Transport Minister Yunus Khan got the International IRF Road Safety Award 2017

Image
सड़क सुरक्षा क्षेत्र में परिवहन मंत्री यूनुस खान को मिला इंटरनेशनल आईआरएफ रोड सेफ्टी अवॉर्ड 2017 इंटरनेशनल रोड फेडरेशन जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड द्वारा 14 नवम्बर को राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान को ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन रोड सेफ्टी अवार्ड 2017’ प्रदान किया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में होने वाले आईआरएफ वर्ल्ड रोड मीटिंग-2017 के उद्घाटन सत्र में प्रदान किया गया।

''प्रबल दोस्तीक ''(Prabal Dostyk)-17 संयुक्त सैन्य अभ्यास

Image
Dear Readers,   भारत और कजाकिस्तान की सेना ने दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में आयोजित किए गए संयुक्त सैन्य अभ्यास "प्रबल दोस्तीक" का दूसरा संस्करण हिमाचल प्रदेश में पूरा कर लिया है।  

37th Edition of India International Trade Fair (IITF) inaugurated by President's Mr. Ram Nath Kovind

Image
 Dear Readers, संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाने वाला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर, 2107 प्रगति मैदान, दिल्ली में शुरू हो चूका हैं। मेले का उद्घाटन देश के प्रथम नागरिक श्री रामनाथ कोविंद ने किया। इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलें का विषय है-स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया।

2028 तक जापान को पछाड़ दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : रिपोर्ट

Image
अमेरिकी बैंक मेरिल लिन्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2028 तक भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। फिलहाल ब्राजील और रूस को पीछे छोड़ भारत ब्रिक देशों में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 

देश में नहीं खुलेगा इस्लामिक बैंक( Islamic Banking ), आरबीआई ने खारिज किया प्रस्ताव

Image
Dear Readers,  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश में इस्लामिक बैंक खोले जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आरबीआई ने कहा कि सभी नागरिकों के बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक बैंक के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) - 14 नवम्बर, 2017

Image
विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) हर साल विश्वभर में 14 नवंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह (Diabetes) रोग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि समय रहते इसके लक्षणों का पता कर उचित उपचार किया जा सके।

All gram panchayats to be connected through National Optical Fiber Network (BharatNet) by March 2019 : Govt

Image
Dear Readers, भारत सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुँचाने के लिए सरकार ने 13 नवम्बर, 2017 को भारतनेट का दूसरा चरण लॉन्‍च कर दिया है। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि सरकार भारतनेट परियोजना के दूसरे और अंतिम चरण पर करीब 34,000 करोड़ रुपये का व्यय होगा।

''सल्फर डाइऑक्साइड'' उत्सर्जन में 'चीन' से भी आगे हैं भारत (India, ''Sulfur dioxide'' emissions are ahead of 'China') : report

Image
Dear Readers, 2007 के बाद से वायु प्रदूषक सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का भारत के उत्सर्जन में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई,, जबकि चीन में 75% की गिरावट हुई। अध्ययन का दावा है कि भारत ने अपने पड़ोसी जैसे उत्सर्जन नियंत्रण को अभी तक लागू नहीं किया है। अमेरिका की मैरीलैंड विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं की रिपोर्ट एेसे समय में आई है, जब दिल्ली-एनसीआर में वाहनों के उत्सर्जन समेत धूल और निर्माण गतिविधियों के चलते प्रदूषण की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।

Jharkhand's famous Muslim yoga teacher Rafia Naaz

Image
झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली प्रसिद्ध मुस्लिम योग शिक्षिका राफिया नाज की तस्वीर एक योग कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव के साथ योग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद से ही उनकी मुश्किलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। उनके खिलाफ कथित धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया है. इतना ही नहीं उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

Guwahati : 23rd GST Council Meeting

Image
गुवाहाटी में आयोजित जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) ने आम इस्तेमाल वाली 178 वस्तुओं पर मौजूदा दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। मुख्य बिंदु.... जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुल 211 वस्तुओं की जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है। 28 प्रतिशत दर वाले स्लैब में वस्तुओं की संख्या को घटाकर सिर्फ 50 कर दिया है जो कि पहले 227 थी।

Former Pakistan Prime Minister Shaukat Aziz's name included in Paradise Papers

Image
प्रिय पाठकगण,   पनामा पेपर्स लीक में नाम आने की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। पनामा पेपर्स के करीब 18 महीने बाद सामने आए पैराडाइज पेपर्स लीक में एक और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ का नाम आया है।  

Paradise Paper : Understand all about Paradise Papers Leaks | 5-November-2017|

Image
Dear Aspirants, पैराडाइज़ पेपर्स 1.34 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेंजों का सेट है जो 5 नवंबर, 2017 को लीक हुआ और जिसके जरिए दुनिया भर के राजनेताओं और उद्योगपतियों द्वारा टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से अपने देश से बाहर भारी निवेश उजागर हुए हैं  यह खुलासा जर्मनी के ज़्यूड डॉयचे त्साइटुंग नामक उसी अखबार ने किया है जिसने 18 महीने पहले पनामा पेपर्स का खुलासा किया था।

Girija Devi To Get Posthumous Lifetime Achievement Award

Image
डिअर पाठक, गिरिजा देवी को ‘क्वीन ऑफ ठुमरी’ के नाम से जाना जाता है। प्रख्यात शास्त्रीय गायिका दिवंगत ‘ठुमरी साम्राज्ञी’ गिरिजा देवी को संगीत में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत प्रतिष्ठित 'सुमित्रा चरत राम पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 17 नवंबर को कमानी सभागार में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस प्रसिद्ध ठुमरी गायिका की पुत्री सुधा दत्ता को प्रदान करेंगे।

बीमा पॉलिसी को आधार (UID) और पैन (PAN) से जोड़ना हुआ अनिवार्य : आईआरडीएआई (IRDAI)

Image
Dear Aspirants, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मनी लॉड्रिंग पर अंकुश लगाने के लिए सभी इंश्‍योरेंस पॉलिसी को भी आधार और पैन से लिंक कराने का आदेश जारी कर दिया है। सभी बीमा पॉलिसी फिर चाहे वो लाइफ इंश्‍योरेंस हो, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस हो या आपके वाहन का इंश्‍योरेंस हो उसे पैन और आधार से लिंक कराना ही होगा।

कथक क्‍वीन के नाम से मशहूर नृत्‍यांगना सितारा देवी का जीवन परिचय ( Biography of Noted Dancer Sitara Devi as Kathak Queen )

Image
Dear Readers, देश की मशहूर कथक डांसर सितारा देवी का जन्म 8 नवंबर 1920 को कलकत्ता के नाथुन बाजार में हुआ था। 5 साल की उम्र में वह पैतृक आवास बनारस के कबीरचौरा आ गई थीं। उनका परिवार मूल रूप से वाराणसी से था। उनके पिता सुखदेव महाराज भी एक कथक नृत्‍यकार और संस्‍कृत के विद्वान थे। वहीं माता मत्स्य कुमार के नेपाल के शाही परिवार से संबंध थे। सितारा देवी का निधन 25 नवंबर 2014 में लंबी बीमारी के बाद हो गया था। पारिवारिक जीवन और बचपन की यादें..... 'धन्‍नो' से 'कथक क्‍वीन' का खिताब हासिल करने वालीं विख्‍यात नृत्‍यांगना सितारा देवी की 97वीं जयंती के मौके पर सर्च इंजन गूगल ने ''डूडल'' बनाकर उन्‍हें सम्‍मानित किया।

वरिष्ठ साहित्यकार मनु शर्मा का निधन ( Senior Literary Manu Sharma dies)

Image
Dear Readers, वरिष्ठ साहित्यकार और हिन्दी में सबसे बड़ा उपन्यास लिखने वाले पद्मश्री मनु शर्मा का आज सुबह साढ़े पांच बजे यानि 8 नवम्बर, 2017 को वाराणसी के बड़ी पियरी गांव स्थित आवास पर निधन हो गया, वह 89 वर्ष के थे। मनु शर्मा के पुत्र हेमंत शर्मा ने बताया कि उनके पिता का आज सुबह साढ़े छह बजे यानि 8 नवम्बर, 2017 वाराणसी स्थित आवास पर निधन हुआ।

विमुद्रीकरण (Demonetization) : विमुद्रीकरण एक साल पुरे, देश ने क्या खोया और क्या पाया ( A year of demonetization, What did the country lose and find by this decision )

Image
Dear Readers, भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर, 2016 को घोषणा की थी कि आधी रात से 500 और 1,000 रुपए के नोटों की जगह 500 और 2,000 रुपए के नए नोटों को जारी किया था। मध्य रात्रि यानि 8 नवम्बर 2016 की रात्रि 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएँ कानूनन अमान्य होंगी।

एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championship) : लंदन ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने पांचवी बार जीता गोल्ड मेडल

Image
लंदन ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम और भारतीय मुक्केबाजी की ‘वंडर गर्ल’ एम सी मैरी कॉम (48 किलो) ने 8 नवंबर, 2017 को एशियन मुक्केबाजी में 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। वियतनाम की हो चि मिन्ह सिटी में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में 5 बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने जीत दर्ज की है। 

अंडर-19 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी जेमीमा ( Jamiema becomes second woman cricketer to score double century in Under-19 ODI Women's Cricket Tournament )

Image
डिअर पाठक, मुंबई की जेमीमा रोड्रिग्ज ने 5 नवम्बर, 2017 को अंडर-19 वनडे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंद में 202 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। दाएं हाथ की 16 वर्षीय बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

महिला एशिया कप हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर जीता खिताब ( Women's Asia hockey Cup : Indian women's hockey team beats China )

Image
Dear Readers,   कप्तान रानी के सडन डैथ में निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने 5 नवम्बर, 2017 को बेहद रोमांचक फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर ना केवल एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया बल्कि 2018 के एफआईएच विश्वकप ( इंग्लैंड में )का टिकट भी हासिल कर लिया।  काकामिगहारा कावासाकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने चीन को मात दी है। भारत और चीन के बीच जबर्दस्त मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 5-4 से बाजी मार ली। 

पैरालंपिक खेलों का इतिहास (History of Paralympic Games)

Image
Dear Readers,              सर गुडविंग गुट्टमान, पैरालंपिक के जनक पैरालंपिक खेल (Paralympic Games), अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें शारीरिक रूप अथवा मानसिक रूप से विकलांग खिलाड़ी भाग लेते हैं। साल 1948 में द्वितीय विश्व युद्ध में घायल हुए सैनिकों की स्पाइनल इंजुरी को ठीक करने के लिए स्टोक मानडेविल अस्पताल में काम कर रहे नियोरोलोजिस्ट सर गुडविंग गुट्टमान ने इस रिहेबिलेशन कार्यक्रम के लिए स्पोर्ट्स को चुना था। इन खेलों को तब अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर गेम्स का नाम दिया गया था। परीक्षा में पूछे जाने वाले ओलम्पिक खेलो से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर   दिव्यांग खिलाड़ी पूरे जोश और जज्बे के साथ पदक तालिका में अपना और अपने देश का नाम दर्ज कराने के लिए वर्षों की मेहनत को झोंक देते हैं।