Posts

Showing posts from June, 2017

Current Affairs Notes : Rajiv Kumar becomes 51st Chief Secretary of Uttar Pradesh

Image
Dear Aspirants, 1981 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को 29 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। बुलंदशहर निवासी और वरिष्ठता सूची में नंबर दो ( 1980 बैच के शैलेश कृष्ण ) राजीव उत्तर प्रदेश के 51वें मुख्य सचिव होंगे।

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and All Upcoming others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and All Upcoming others competitive Exams-2017 Super25 G.S Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) and others competitive Exams-2017 📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙    प्रिय पाठकों,एसएससी सीजील टियर-1 में सामान्य अध्ययन या जागरूकता से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं| कुछ महत्वपुर्ण प्रश्नों इस प्रकार हैं,जो वास्तव में आपको परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे| ------------------------------------- 1. अभ्रक का सबसे बड़ा भंडार कहा पर है?-  आंध्र प्रदेश अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है।   आंध्र प्रदेश में 67 प्रतिशत संसाधन भंडार है, इसके बाद बिहार में 22 प्रतिशत राजस्थान में 8 प्रतिशत तथा झारखण्ड मे 3 प्रतिशत है। 2. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (Indian Space Research Organisation) का मुख्यालय कहाँ है?-  बैंगलुरु

8 जून से 14 जून 2017 तक (भाग-2) ~ Weekly Current Affairs (GK Update) in Hindi

Image
Weekly Current Affairs (GK Update) in Hindi (भाग-2) साप्ताहिक करंट अफेयर्स/साप्ताहिक जीके अपडेट- 8 जून से 14 जून 2017 तक (भाग-2) 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢 1.Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स इन हिंदी :~: 14 जून  2017 1.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी मिसाइल नाग का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया। 2.भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन संभाल लिया है, यह बीमा क्षेत्र में इस तरह का पहला कदम है, प्रशासक शक्तियों और कर्तव्यों और लागू प्रावधानों के अनुसार कार्य करेगा| 3. एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी।

Current Affairs Notes : फोर्ब्स-2017, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी

Image
Dear Aspirants, ↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭ फोर्ब्स ने 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार शामिल हैं। शाहरुख सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर हैं। उनकी 65th रैंक है। वहीं, सलमान 71st और अक्षय 80th रैंक पर हैं। कमाई के मामले में सलमान खान शाहरुख से 7 कराेड़ रुपए पीछे हैं। टॉप टेन सेलिब्रिटीज की लिस्ट-2017 अमेरिकी म्‍यूजिशि‍यन Diddy - 130 मिलियन डॉलर(837 करोड़ रुपये ) सिंगर और एक्टर बि‍योंसे - 105 मिलियन डॉलर(676 करोड़ रुपये )

Do You Know : बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य (Mystery Of Bermuda Triangle)

Image
Dear Students, बरमूडा त्रिकोण / बरमूडा त्रिभुज / ( बारमूडा ट्रायएंगल / Bermuda Triangle ) अटलांटिक महासागर का वो भाग है, जिसे दानवी त्रिकोण / शैतानी त्रिभुज / मौत के त्रिकोण / भुतहा त्रिकोण ( डेविल्‍स ट्राइएंगल ) भी कहा जाता है| 1.बरमूडा त्रिकोण कहाँ  स्थित हैं? संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के दक्षिण पूर्वी अटलांटिक महासागर के बीच फैले 39,00,000 वर्ग किमी0 के बीच फैली जगह, जोकि एक का‍ल्‍पनिक त्रिकोण जैसी दिखती है, बरमूडा त्रिकोण या बरमूडा त्रिभुज के नाम से जानी जाती है। इस त्रिकोण के तीन कोने बरमूडा, मियामी तथा सेन जआनार, पुतौरिका को स्‍पर्श करते हैं तथा बरमूडा ट्राएंगल -- स्‍ट्रेट्स ऑफ फ्लॉरिडा, यूर्टोरिको एवं अटलांटिक महासागर के बीच स्थित बरमूडा द्वीप के मध्य स्थित है।

सामान्य अध्ययन( General Study )(s/3) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series Q&A Format)(50*50 Q & A quiz )

Image
सामान्य अध्ययन( General Study )(s/3) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series Q&A Format)(50*50 Q & A quiz ) सामान्य अध्ययन( General Study )(s/3) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" 🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒🕒 1.अंधो के पढ़ने की लिपि होती है? - ब्रेल लिपि  व्याखा (Explanation):- ब्रेल सिस्टम एक तरह की लिपि है, जिसको दुनिया भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है। इस कला को 1821 में खोजा गया था। लुई ब्रेल, फ्रांस के शिक्षाविद तथा अन्वेषक थे जिन्होने अंधों के लिये लिखने तथा पढ़ने की प्रणाली विकसित की। यह पद्धति 'ब्रेल' नाम से जगप्रसिद्ध है। महत्वपूर्ण बात है कि फ्रांस के रहने वाले ब्रेल खुद एक नेत्रहीन थे।   2.'ट्रिपल एंटीजन' किन तीन रोगों से बचाता है? - काली खासी, टिटनेस, डिप्थीरिया   व्याखा (Explanation):- डीपीटी('ट्रिपल एंटीजन') संयोजित टीकों की एक श्रेणी को संदर्भित करता है जो मनुष्यों

सामान्य अध्ययन(General Study)(H /11) : " भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (Indian History & Culture) " के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (1000 क्विज सीरीज)-TOP-25

Image
सामान्य अध्ययन(General Study)(H/11) : " भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (Indian History & Culture) " के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (1000 क्विज सीरीज)-TOP-25  सामान्य अध्ययन(General Study) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (Indian History & Culture)" नमस्कार !! हिंदी बेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज आपके लिए  ' डेली करंट अफेयर्स अड्डा ' की तरफ  'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति' का 11वां  भाग प्रकाशित किया गया हैं| ➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤ 1.वह कौन-सा निर्णायक युद्ध था, जिसमें अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गई?– बेदरा का युद्ध (1759) बेदारा या 'बिदर्रा' की लड़ाई नवम्बर, 1759 ई. में लड़ी गई थी। डचों ने नवाब मीर ज़ाफ़र के साथ साँठ-गाँठ कर जावा स्थित अपनी बस्तियों से सैनिक सामग्री मँगाने का प्रयास किया। रॉबर्ट क्लाइब इस समय बंगाल का गवर्नर-जनरल था। 2.कंदरिया महादेव का मन्दिर कहां स्थित है? - खजुराहो (मध्यप्रदेश)

TOP - 10+ :~: Important Daily Current Affairs/ Best Current Affairs/ Current Affairs Today/ Current Affairs in Hindi/ Daily GK Update/करंट अफेयर्स इन हिंदी/ डेली जीके अपडेट्स

Image
Important Daily Current Affairs/ Best Current Affairs/ Current Affairs Today/ Current Affairs in Hindi/ Daily GK Update/करंट अफेयर्स इन हिंदी/ डेली जीके अपडेट्स 8 June 2017~Important Daily Current Affairs Today 💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯  1. 8  जून 1936 को ऑल इंडिया रेडिया यानी आकाशवाणी की सौगात मिली| भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में साल 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई, 1930 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और तबसे इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा या (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) रखा गया  8 जून 1936 को इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और साल 1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा| आकाशवाणी के पास फिलहाल देशभर में 420 स्टेशन मौजूद हैं|

1 जून से 7 जून 2017 तक (भाग -1):~:साप्ताहिक करंट अफेयर्स/साप्ताहिक जीके अपडेट/हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/Weekly Current Affairs in Hindi/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi/Weekly GK Update/Best Current Affairs

Image
साप्ताहिक करंट अफेयर्स/साप्ताहिक जीके अपडेट/हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/Weekly Current Affairs in Hindi/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi/Weekly GK Update/Best Current Affairs 1 जून से 7 जून 2017 तक (भाग - 1)   साप्ताहिक करंट अफेयर्स/साप्ताहिक जीके अपडेट/हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥 1.Current Affairs in Hindi/करंट अफेयर्स इन हिंदी :~: 7 जून  2017 1.हाल ही में सर्बिया के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - अलेक्जेंडर वुकिक को वुकिक सर्बिया के पूर्व प्रधानमंत्री है| वुकिक यूरोपीय संघ के समर्थक माने जाते हैं| 2.कॉपीराइट कार्यालय का चीफ किसे नियुक्त किया गया हैं? - होशियार सिंह को (1994 बैच ITS ) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के तहत कॉपीराइट का कार्यालय, संगीत और फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए अपनी चिंताओं को संबोधित करने के लिए अनिवार्य है|  3.हाल ही में किस प्रख्यात नाटककार के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया है? - बलवंत गार्गी के

Do You Know : List Of Highest Civilian Award In World ( विश्‍व के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की सूची )

Image
Dear students, Do You Know (DYK) :~:  List Of Highest Civilian Award In World ( विश्‍व के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की सूची ) 🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉 विश्‍व के विभिन्‍न देशों के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों की सूची ( List Of Highest Civilian Award In World) भारत (India) - भारत रत्‍न (Bharat Ratna) पाकिस्तान (Pakistan) - निशान–ए–पाकिस्तान (Nishan-e-Pakistan) न्यूजीलैंड (New Zealand) - द ऑर्डर ऑफ न्यूजीलैंड (The Order of New Zealand) जर्मनी (Germany) - पोल ली मेरिट आयरन क्रॉस (Iron Cross of Merit Li-Pol)  

सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series MCQs Format)(50*50 MCQs)

Image
सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के  प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series MCQs  Format) सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" ************************* 1. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक(Blood Bank कहते हैं? प्लीहा (Spleen)✅ ✅ फेफड़े (Lungs ) यकृत (Liver) हृदय  (Heart) व्याखा (Explanation):- प्लीहा या 'तिल्ली'(Spleen) सभी रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण अंग है। यह मानव शरीर में पेट में स्थित रहता है। प्लीहा रक्त का संचित भंडार भी है।यह रोग निरोधक तंत्र का एक भाग है। 2. निम्न में से कौन वायुमण्डलीय हवा को प्रदूषित नहीं करता?

Do You Know : Difference Between Junction, Terminus And Central (जंक्शन, टर्मिनस और सेंट्रल )

Image
Dear Students, ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ भारतीय रेलवे सें सम्बंधित कई महत्वपूर्ण तथ्य..... भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और विश्व का चौथा। पूरे देश में रेलवे पटरी 92,081 किलोमीटर में फैली हुई है, जो 66,687 किलोमीटर को कवर करती है। आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 में केवल 8 अरब (8.107 बिलियन) से ज्यादा लोगों ने ट्रेन से सफर किया था। पूरे देश में 8,000-8,500 तक रेलवे स्टेशन बने हैं, जहां से करीब 22 मिलियन लोग हर दिन सफर करते हैं। 

उत्तर प्रदेश के जेलों सें सम्बंधित कई महत्वपूर्ण तथ्य (Importants Fact Of Related To U.P jails)

Image
उत्तर प्रदेश के जेलों सें सम्बंधित कई महत्वपूर्ण तथ्य केन्द्रीय कारागार  नैनी, इलाहबाद ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 03-06-2017 को कारागार विभाग द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से उत्तर प्रदेश के जेलों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं।    डॉ. अख्तर रियाज़, अपर महानिरीक्षक (प्रशासन) द्वारा दी गयी सूचना दिनांक 30 अप्रैल 2017 के अनुसार प्रदेश में कुल 70 कारागार हैं।जिसमे नैनी (इलाहाबाद), वाराणसी, फतेहाबाद, बरेली तथा आगरा में 5 केंद्रीय कारागार और लखनऊ और बरेली में 03 विशेष कारागार हैं।इन सभी कारागारों की कुल क्षमता 58,111 है जिसमे 51,839 पुरुष, 2,956 महिला और 3,316 अल्प-व्यस्क हेतु व्यवस्था शामिल है।  इतनी संख्या में बंद हैं कैदी  30 अप्रैल को यूपी में कुल 27,207 दोषसिद्ध कैदी थे जिसमे 25,975 पुरुष, 1,079 महिला, 83 अल्पव्यस्क तथा 137 विदेशी कैदी थे। साथ ही महिला कैदियों के साथ 33 बालक और 34 बालिकाएं भी थीं।

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) - 5 जून, 2017

Image
Dear Aspirants,       *विश्व पर्यावरण दिवस~2017*         विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) ~ 2017 दिनांक : 5 जून, सोमवार  विषय 2017 : "कनेक्टिंग पीपुल टू नेचर" मेजबान देश(2017) : कनाडा   कुछ महत्वपुर्ण तथ्य : 1972 में संयुक्त राष्ट्र में 5 से 16 जून को मानव पर्यावरण पर शुरु हुए सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र आम सभा और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनइपी) के द्वारा कुछ प्रभावकारी अभियानों को चलाने के द्वारा हर वर्ष मनाने के लिये पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना हुयी थी। पहली बार 1973 में कुछ खास विषय-वस्तु के “केवल धरती” साथ मनाया गया था।

सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series Q&A Format)(50*50 Q & A quiz )

Image
सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" के  प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल( 10000 science Quiz Series Q&A Format) सामान्य अध्ययन( General Study ) : "सामान्य विज्ञान ( General science )" ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 1."कॉकरोच " (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है?- सफ़ेद व्याखा (Explanation):-  तिलचट्टा कीट वर्ग का एक सर्वाहारी, रात्रिचर प्राणी है जो अंधेरे में, गर्म स्थानों में, जैसे रसोई घर, गोदाम, अनाज और कागज के भंडारों में पाया जाता है। आक्टोपस में नीले रंग का रक्त पाया जाता है| 2.सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है? - सोल्डर व्याखा (Explanation):-