Posts

Showing posts from April, 2017

सामान्य अध्ययन(H/10) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति" के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (1000 क्विज सीरीज)-TOP-25

Image
सामान्य अध्ययन(H/10) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति" के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (1000 क्विज सीरीज)-TOP-25 सामान्य अध्ययन(H/10) : "भारतीय इतिहास एवं संस्कृति" के व्याख्यात्मक सामान्य प्रश्नोत्तरी (1000 क्विज सीरीज)-TOP-25 नमस्कार !! हिंदी बेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज आपके लिए  ' डेली करंट अफेयर्स अड्डा ' की तरफ  'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति' का दसवां भाग प्रकाशित किया गया हैं| ************************************ A. निम्न में से किस देश के साथ सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों के व्यापारिक सम्बन्ध नहीं थे? ईरान रोम  मेसोपोटामिया  अफगानिस्तान उत्तर एवं व्याखा:- रोम 

TOP-10+ : हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

Image
हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update ***********************  1. अमेरिका(U.S.)के स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक (NASDAQ) के कम्पोज़िट इंडेक्स (Composite Index) ने 25 अप्रैल 2017 को कौन सा बड़ा मुकाम हासिल किया?–6,000 अंक के स्तर को  वर्ष 1971 में संस्थापित नैस्डैक ने 6,000 अंक के स्तर तक पहुँचने में 46 वर्ष का समय लिया है। 2.हाल ही में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?- फिल्म निर्देशक कासीनथुनी विश्वनाथ को

TOP-10+ : करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

Image
करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update ************ 1.विश्व बौद्धिक संपदा दिवस किस दिन मनाया जाता हैं?– 26 अप्रैल यह दिवस नवीनता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जानने के लिए मनाया जाता है| बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीतियों, सूचना और सहयोग के लिए एक वैश्विक फोरम WIPO के डायरेक्टर जनरल फ्रांसिस गुर्री हैं| WIPO की फुल फॉर्म विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual

Right To Health : बर्फ और बर्फ के ये प्रॉडक्ट्स से सावधान

Image
Right To Health : बर्फ और बर्फ के ये प्रॉडक्ट्स से सावधान Right To Health : बर्फ और बर्फ के ये प्रॉडक्ट्स से सावधान ************************************** गर्मी से बचने के लिए अगर आप भी सड़क किनारे लगे ठेले या दुकानों से बर्फ के गोले, जूस, बर्फ का पानी आदि की ओर रुख करते हैं तो संभाल जाएं। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के दिनों में तेजी से बिकने वाले बर्फ के उत्पादों की गुणवत्ता जानने के लिए जूस की दुकान, रेस्तरां, गोले की दुकान आदि जगहों से बर्फ के सैम्पल लिए थे।  जांच में 70 प्रतिशत सैंपल ई-कोलाय बैक्टीरिया से युक्त पाए गए। ये बैक्टीरिया पेट संबंधी कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं।

शब्द संसार : देश के सबसे पुराने पब्लिशिंग हाउस में से एक एस चांद ने अपना आईपीओ खोल दिया।

Image
शब्द संसार : देश के सबसे पुराने पब्लिशिंग हाउस में से एक एस चांद ने  अपना आईपीओ खोल दिया। एस.चांद ने 26 अप्रेल 2017ने आईपीओ लांच किया!!   ************************* देश के सबसे पुराने किताबों के पब्लिशिंग हाउसिस में से एक एस.चांद ने 26 अप्रेल 2017 को अपने शेयर्स पब्लिक के लिए खोल दिए हैं। कंपनी ने 730 करोड़ रुपये के आईपीओ लोगों के लिए खोले हैं।

Current Affairs Notes : साल 2016 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड

Image
Dear Aspirants, निर्देशक कसीनथुनी विश्वनाथ फेमस तेलुगु फ़िल्म निर्देशक कसीनथुनी विश्वनाथ को साल 2016 के दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सिनेजगत में यह देश का सर्वोच्च पुरस्कार है।

TOP-10+ : करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

Image
करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update ************************************ 1.विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?- प्रतिवर्ष 23 अप्रैल 23 अप्रैल 1995 को पहली बार ‘पुस्तक दिस’ मनाया गया था| 2.राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?- 24 अप्रैल संविधान के अधिनियम -1992 (73वां संशोधन) को पारित करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर देश के सबसे बेहतर ग्राम पंचायतों को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गोरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है|

शब्द संसार : अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन बिताकर बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड

Image
शब्द संसार : अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन बिताकर बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड आचार्य चाणक्य के आदर्श वाक्य :  "जब भी आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को बीच में ना छोड़ें। क्योंकि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।"   **************************** अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ने अंतरिक्ष यात्री पेगी विटसन को अंतरिक्ष में रहकर वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने पर बधाई दी है। परिचय- नाम : पेगी विटसन (जन्म- 9 फरवरी 1960) व्यवसाय : नासा अंतरिक्षयात्री पूर्व मुख्य नासा अंतरिक्षयात्री  प्रथम अन्तरिक्ष मिशन (2002) दूसरा मिशन -पेगी वर्ष 10 अक्तूबर 2008 में इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन की कमान संभालने वाली पहली महिला कमांडर बनी थीं। पेगी ने अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन बिताकर पूर्व में जैफ विलियम द्वारा बनाया गया रिकार्ड तोड़ दिया। (534 दिन )(24 अप्रैल 2017)

विविध / Miscellaneous(M/1 ) : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (2 0-20 श्रृखंला)-10000 MCQs Questions

Image
विविध / Miscellaneous(M/1) : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (20-20 श्रृखंला)-10000 MCQs Questions विविध / miscellaneous(M/1) : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (50-50) श्रृखंला आचार्य चाणक्य के आदर्श वाक्य :  "जब भी आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को बीच में ना छोड़ें। क्योंकि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।"   **************************** 1.संवैधानिक दृष्टि से भारत की राजभाषा क्या हैं? मातृभाषा  संस्कृतिभाषा  हिंदी भाषा  अंग्रेजी  2.डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है? हॉकी  फुटबाल  क्रिकेट  लान टेनिस 3.एक भूस्थाई उपग्रह (Geo-Stationary Satelite) पृथ्वी के परितः किस प्रकार भ्रमण करता है?

करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

Image
करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update   करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update आचार्य चाणक्य के आदर्श वाक्य :  "जब भी आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को बीच में ना छोड़ें। क्योंकि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।"   हाल ही में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- सुलखान सिंह को  हाल ही में पहली बार बिना कोयले के प्रयोग के बिजली कहाँ पर पैदा की गई है?-  ब्रिटेन में  भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने अप्रैल 2017 में दिए अपने आदेश में पति से अलग हो चुकी महिला के गुजारा-भत्ते के लिए कितनी राशि को “सही एवं न्यायचित” निर्वाह-राशि (Alimony) करार दिया है? – शुद्ध वेतन का 25%  हाल ही में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - देवेन्द्र कुमार शर्मा को 

करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

Image
*************************************** हाल ही में उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह   उच्च न्यायालय के जिस पूर्व न्यायाधीश को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एम एस चौहान

विविध / miscellaneous(M/1 ) : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (50-50) श्रृखंला

Image
विविध / miscellaneous : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ****************************************** समग्र रूप से भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?– 26 जनवरी, 1950 को  भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?– 25 वर्ष भारत के संविधान में भारत का दूसरा नाम क्या है?– इण्डिया पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में से कौन-सा राज्य 'झारखण्ड' से सटा नहीं है?– मध्य प्रदेश  जल की कठोरता जल में क्या डालकर दूर की जाती है?– सोडियम कार्बोनेट 'लॉ ऑफ फ्लोटिंग' का सिद्धान्त किसने दिया था?– आर्किमिडीज ने

Static GK - भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ - भाग -1

Image
भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ  #जनरल नॉलेज(G.K)/ भूगोल/भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ *************************************** भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा था| बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनओं का उददेश्य सिंचाई का प्रबंध, जल विद्युत् का उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, पर्यावरण की रक्षा, अन्तः-स्थलीय नौपरिवहन का विकास, भू-संरक्षण और मछली पालन का विकास करना था| संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनेसी घाटी परियोजना की तर्ज़ पर यहाँ दामोदर घाटी परियोजना की संरचना प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में की गई। टेनेसी घाटी की योजना का सूत्रपात 1933 ई. में 'टेनेसी घाटी ऑथॉरिटी ऐक्ट' द्वारा हुआ। इसको संक्षिप्त रूप से टी. वी. ए. (T. V. A.) भी कहते हैं। टी.वी.ए. का मुख्य ध्येय टेनेसी घाटी में सारे जल और थल का नियंत्रित रूप से उपयोग संभव करना और उन्हें समाज के लिए लाभप्रद बनाना था|

Daily Current Affairs Adda Spacial : राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (NCDRC)

Image
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (National Consumer Disputes Redressal Commission) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग नमस्कार! हिंदी बेबसाइट 'डेली करंट अफेयर्स अड्डा' पर आपका स्वागत है| ************************ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 24 दिसम्बर 1986 के अंतर्गत , तद्नुसार 1988 में, राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) का गठन किया गया।  वर्तमान में माननीय न्‍यायमूर्ति एम बी शाह भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय इसके अध्‍यक्ष है और इसमें आठ सदस्‍य - श्रीमती राज्‍यलक्ष्‍मी राव, श्री बी; के तैमिनी, माननीय न्‍यायमूर्ति के. एस. गुप्‍ता, माननीय न्‍यायमूर्ति एस. एन कपूर, डॉ. पी.डी. शिनॉय, श्री अनुपम दासगुप्‍ता, श्री एस. के. नायक और माननीय न्‍यायमूर्ति आर. सी जैन है।

Daily Current Affairs Adda Spacial : United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) और भारतीय विरासत स्थल सूची

Image
Daily Current Affairs Adda Spacial : United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization ( संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) नमस्कार! हिंदी बेबसाइट 'डेली करंट अफेयर्स अड्डा' पर आपका स्वागत है| ************************ यूनेस्को (UNESCO) 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization)' का संक्षिप्त रूप है। संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था। इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है| इसका मुख्यालय पैरिस, फ्रांस में स्थित है। यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं और 7 सहयोगी सदस्य देश और 2 पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं। वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक आयरीना बोकोवा (बुल्गारिया) हैं और प्रथम महानिदेशक डॉ.जूलियन हक्सले (U.K) थे|

National Institutional Ranking Framework (NIRF) India Ranking 2017 (DCAADDA2020)

Image
National Institutional Ranking Framework (NIRF) India  Ranking 2017(DCAADDA2020) National Institutional Ranking Framework (NIRF) India  Ranking 2017 ************************************  देश सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इस वर्ष की रैंकिंग सोमवार (3 अप्रैल 2017 ) को घोषित कर दी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह सूची जारी की गई है। इस बार ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद’ (नैक) और ‘नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन’ (एनबीए) ने यह सूची जारी की है। National Assessment And Accreditation Council (NAAC)[UGC]  -NAAC was established in 1994 with its headquarters at Bangalore. National Board of Accreditation (NBA)[AICTE] -NBA was established in 7th January 2010. --------------------------------------- भारत में शीर्ष 100 विश्वविद्यालय की सूची : रैंकिंग 2017

राष्ट्रीय किसान आयोग (National Commission on Farmers)

Image
Dear Aspirants, राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन 18 नवम्बर 2004 में एम.एस .स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थापित किया गया है। किसान आयोग अपने अनुसार पैदावार की लागत तय करता है फिर उसके आधार पर मुनाफा निर्धारण करता है। राष्ट्रीय किसान आयोग के अन्य सदस्य - अध्यक्ष- प्रो. एम.एस,स्वामीनाथन पूर्ण-कालिक सदस्य- राम बदन सिंह, श्री वाई. सी. नंदा   अंश-कालिक सदस्य- आर.एल. पिटाले, जगदीश प्रधान, चन्दा निम्ब्कर, अतुल कुमार अंजान  सदस्य सचिव- अतुल सिन्हा