Posts

Showing posts from March, 2017

शब्द संसार : बजट 2017- 2018 के तहत वित्तीय बिल लोकसभा में पास, इस बिल से आयेंगे बड़े बदलाव

Image
शब्द संसार: बजट 2017- 2018 के तहत वित्तीय बिल लोकसभा में पास, इस बिल से आयेंगे बड़े बदलाव शब्द संसार : बजट 2017- 2018 के तहत वित्तीय बिल लोकसभा में पास, इस बिल से आयेंगे बड़े बदलाव बजट 2017-18 के तहत बुधवार(22 मार्च 2017)को लोकसभा में वित्तिय बिल पास कर दिया हैं। इसके पास होने से कई बड़े बदलाव होंगे | सबसे बड़ा बदलाव केंद्र सरकार ने वस्तुओं ओर सेवाओं की खरीद के दौरान दो लाख रुपये से अधिक के नकद भुगतान पर लगने वाले टैक्स को खत्म कर दिया है। 1 अप्रैल से 2 लाख से ऊपर के नकद ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने के बाद यह फैसला किया गया है। इस वित्तिय बिल के बाद 1 अप्रैल 2017 से आएंगे ये बड़े बदलाव होंगे....... #:- 2.5 लाख से 10 लाख के बीच इनकम वालों का टैक्स प्रतिशत 10 से 5 फीसदी कर दिया जाएगा।

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 1. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?  – गंगा और ब्रह्मपुत्र 2. सुहागा का रासायनिक नाम क्या है? – बोरेक्स – Borax (Na2B4O7 . 10H2O) 3. अम्लीय  घोल का pH का मान क्या होता है?  – 7 से कम 4. दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था? – हम लोग 5. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?  – 1960 में 6. रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?  – शॉर्ट वेव 7. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस     अनुच्छेद में कही गई है?  – अनुच्छेद 44 8. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?  – 1 जुलाई  9.  भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?  – मिल्खा सिंह 10. किसने कहा था– ‘दिल्ली अभी दूर है’?  – निज़ामुद्दीन औलिया

Current Affairs Notes : Uttar Pradesh's new government and council of ministers (24 March, 2017)

Image
उत्तर प्रदेश की नई सरकार एवं मंत्री परिषद् ( योगी सरकार ) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के प्रस्ताव पर दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित सभी 22 मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 13 राज्यमंत्रियों को विभाग आवंटित करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। विभागों के इस बंटवारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे भारी हैं। उन्होंने 37 विभाग अपने पास रखे हैं । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी:- गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य:-

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017   Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 फिटकरी (Alum) का रासायनिक नाम क्या है? – पोटेशियम अल्यूमीनियम सल्फेट (K2SO4Al2 (SO4)3 24H2O)   थमार्र्मीटर् मे चम्क्ने वाला पदार्थ क्या है?      - पारा बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?      -क्रिकेट पनीर, किसका उदाहरण है?   - जैल अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?  - स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा [Squadron Leader Rakesh Sharma] (वर्ष 1984) अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम भारतीय महिला का नाम था ?     - कल्पना चावला [Kalpana Chawla] (वर्ष 1997)

शब्द संसार : संसदीय समिति ने की सिफारिश, अब अप्रैल नहीं, जनवरी से शुरू हो वित्त वर्ष

Image
1 अप्रैल से नहीं, 1 जनवरी से शुरू हो सकता वित्त वर्ष, संसदीय समिति ने की सिफारिश मोदी सरकार दशकों पुरानी परंपरा को बदलकर देश को आगे ले जाने के काम में जुटी है। रेल बजट को आम बजट में मिलाना, बजट पेश करने की तारीख एक महीना पहले करना, पुराने बेकार हो चुके कानूनों को समाप्‍त करना जैसे कुछ बड़े कदम सरकार ने उठाए हैं। इसी क्रम में अब सरकार वित्‍त वर्ष का समय बदलने पर विचार कर रही है। इसके लिए संसद की एक समिति ने देश में वित्त वर्ष का समय बदलकर जनवरी-दिसंबर करने का सुझाव दिया है।  समिति ने कहा है कि अप्रैल से मार्च के वित्त वर्ष की अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई दशकों पुरानी परपंरा समाप्त कर दी जानी चाहिए। संसद की एक समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि वित्त वर्ष का समय 1 अप्रैल से 31 मार्च के बजाए 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक लागू किया जाए। समिति ने सरकार से कहा है कि अंग्रेजों के समय से शुरू की गई प्रथा को जल्द से जल्द बदला जाए। कांग्रेस सांसद एम. वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने सिफारिश की है वित्त वर्ष की मौजूदा व्यवस्था भारत में 1867 में लागू की गई थी| इसका मुख

Current Affairs/करंट अफेयर्स /Quiz in hindi /क्विज -इन - हिंदी : 19-20 march 2017

Image
Current Affairs/करंट अफेयर्स /Quiz in hindi /क्विज -इन - हिंदी : 19-20 march 2017 Current Affairs/करंट अफेयर्स /Quiz in hindi /क्विज -इन - हिंदी : 19-20 march 2017 1. उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?  उत्तर-   योगी आदित्यनाथ विस्तार : संत समाज से मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले पुरुष संत  आजादी के बाद योगी आदित्यनाथ से पहले अभी तक कोई पुरूष संत किसी भी प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बना था। योगी से पहले उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने वाली संत समाज की पहली महिला थी। गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री होंगे।(शपथ क्रम)  44 साल के योगी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे मायावती और अखिलेश यादव के बाद यूपी के तीसरे सबसे कम उम्र के सीएम होंगे। मायावती ने 39 साल और अखिलेश यादव ने 38 साल की उम्र में सीएम की कुर्सी संभाली थी। 2. आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए किन्हें यूनिसेफ का राजदूत नियुक्त किया गया?

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?  - सोडीयम क्लोराइड पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?  - हाइड्रोजन और आक्सीजन किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते  है ?  - शुक्र ग्रह वायुमण्डल मे कौनसी गैस नही है ?  - क्लोरीन मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?  - (206) और बच्चे में 300 परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?  –नाभिकीय विखण्डन   चन्द्रमा [Moon] पर चरण रखने वाला प्रथम व्यक्ति  का नाम एवं कब गया?  - नील आम्रस्ट्रांग  (अमेरिका, 21 जुलाई 1969) ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?  – धनबाद 

Current Affairs Notes : योगी आदित्यनाथ बने सीएम, केशव मौर्य और दिनेश शर्मा होंगे डिप्टी सीएम

Image
संत समाज से मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले पुरुष संत,  उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ का वास्‍तविक नाम अजय कुमार सिंह है,उनका जन्म 5 जून, 1972 को पौड़ी जिले के पंचेर गांव में आनंद सिंह बिष्ट के घर एक राजपूत परिवार में हुआ था। संत समाज से मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले पुरुष संत, योगी से पहले उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने वाली संत समाज की पहली महिला थी। दोनों का विश्व हिन्दू परिषद से संबंध है। राममंदिर आंदोलन से दोनेां को जुड़ाव रहा है। 

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/MTS-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 अंजू बॉबी जॉर्ज किससे सम्बन्धित है? – लम्बी कूद से आगा खान कप किससे सम्बद्ध है? – हॉकी से ओलम्पिक खेलों में भारत ने हॉकी का स्वर्ण पदक अन्तिम बार कब जीता? – 1980 ई. में भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम है?    - रोहणी(18 जुलाई 1980) अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति का नाम, देश एवं कब गया था ?     - यूरी गागरिन (सोवियत संघ, वर्ष 1961) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला का नाम, देश एवं कब गई थी ?    - वेलेन्तीना तेरेश्कोवा [Valentina Tereshkova] (सोवियत संघ, वर्ष 1963) किसे विश्व का अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ? - रोम

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 रसोई गैस का मिश्रण क्या है? – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का   चांदखेड़ी का जैन मंदिर जिले में है?  - झालावाड़  ‘हीमोफीलिया’ एक आनुवंशिक रोग है, जिसका क्या परिणाम है? – रक्त का नहीं जमना   ज्योति रंधावा किस खेल से सम्बद्ध है? – गोल्फ   पसीना निकलने से शरीर का सबसे उपयोग कार्य क्या होता है? – शरीर का ताप नियन्त्रित होना

होली के शुभ अवसर पर रंगभरी शुभकामनाएं !!! By Daily Current Affairs Adda (https://dcaadda2020.blogspot.in)

Image
होली के शुभ अवसर पर रंगभरी शुभकामनाएं  !!! "निकलो गलियों में बना कर टोली,  भिगा दो आज हर एक की झोली,   कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,   वरना निकल लो,   लगा के रंग कह के हैप्पी होली।" विशेष महत्व:- होली (फगुआ, धुलेंडी, दोल) वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्योहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

शब्द संसार : भारत ने नई हाइड्रोकार्बन खोज लाइसेंस नीति की घोषणा की

Image
शब्द संसार : भारत ने नई हाइड्रोकार्बन खोज लाइसेंस नीति की घोषणा की भारत ने नई हाइड्रोकार्बन खोज लाइसेंस नीति की घोषणा की        हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पालिसी (एचईएलपी) नाम की नीति निवेशकों को कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस की कीमत और विपणन में आजादी प्रदान करती है| यह नीति परंपरागत और गैर-पंरपरागत तेल एवं गैस स्रोतों के खोज का एकल लाइसेंस पेशकश करती है।        केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अनुसार हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पालिसी (एचईएलपी) भारत को व्यापार निवेशक अनुकूल गंतव्य बनाने की रणनीति तैयार करने के लिए अनुकूल होगी|

Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Image
Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स -------------------------------------------------------- 1. भारतीय संसद ने उस महात्वाकांक्षी मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016 को 9 मार्च 2017 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिसमें संगठित क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मियों को 26 सप्ताह के वेतन-सहित मातृत्व अवकाश (paid maternity leave) प्रदान की व्यवस्था की गई है। अभी तक ऐसी गर्भवती महिलाओं को कितनी समयावधि का अवकाश मिल रहा है?  गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले मातृत्व-अवकाश (Maternity Leave) की अवधि को वर्तमान 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की व्यवस्था की गई है जिससे देश की लगभग 18 लाख महिला कर्मियों को लाभ मिलने की आशा है।

शब्द संसार - देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज, अब गुजरात में

Image
शब्द संसार : देश का सबसे बड़ा  केबल ब्रिज, अब गुजरात में  कुछ खास बातें - भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन करेंगे| इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है|

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से सम्बंधित हैं? – क्रिकेट   1987 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप का क्या नाम था ?– रिलायंस कप  पी.एस.एल.व्ही. [PSLV] का पूर्ण रूप क्या है ?  - पोलर सेटेलाईट लाॅन्च व्हीकल [Polar Satellite Launch Vehicle] गाजी मालिक किस वंश का संस्थापक था? – तुगलक   राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया – मुग़ल सम्राट अकबर द्वितीय स्वतंत्रता भारत का पहला शिक्षा मंत्री कौन हैं? - मौलाना अबुल कलाम आज़ाद  भारत का पहली बिना गीत की फिल्म को थी?  - जेबीएच वाडिया की

Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Image
Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स 1. 7 मार्च 2017 को किस कम्पनी को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक घोषित किया गया?  चीनी मोबाइल निर्माण एवं विपणन कम्पनी ऑपो (Oppo) की भारतीय इकाई ऑपो मोबाइल्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक (Sponsor) घोषित किया गया। वर्ष 2013 से स्टार इण्डिया (Star India) भारतीय टीम की प्रायोजक थी। 2. अभी हाल ही में किस बैंक भारत का पहला बायोमेट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली 'आधार पे 'की शुरुआत की हैं ?

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 खाने के सोडा (Edible Soda) का रासायनिक नाम क्या है? – सोडियम बाइकार्बोनेट – Sodium Bicarbonate (NaHCO3) माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? - लाल फॉस्फोरस और गंधक  कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? - एसिटिलीन  भारत में काफी अच्छी उपज कहा होती है ? - कर्नाटक में  द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने किसने की थी ? - मुहम्मद ईकबाल ने  'फरवार्ड ब्लॉक' की स्थापना किसने की थी?  - सुभाष चन्द्र बोस ने  

Daily Current Affairs/March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Image
Daily Current Affairs/March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स Daily Current Affairs/March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स 1. भारतीय नौसेना के सुप्रसिद्ध विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को लगभग 30 साल लम्बी शानदार सेवा के बाद 6 मार्च 2017 को सेवा से बाहर कर दिया गया। देश के इस दूसरे विमानवाहक पोत को ब्रिटिश रॉयल नौसेना से लिया गया था।   * इस पोत का प्रारंभिक नाम क्या था? – एचएमएस हर्म्स (HMS Hermes)   * वर्ष 2013 में रूस से आईएनएस विक्रमादित्य(वास्तविक नाम एडमिरल गोर्शकोव) खरीदे जाने तक यह नौसेना का सर्वप्रमुख विमानवाहक पोत था। 23 जुलाई 2016 को यह अंतिम बार अपनी स्वयं की इंजन शक्ति से चल कर मुम्बई से कोच्चि (Kochi) रवाना कर दिया गया था जहाँ इसके समस्त यंत्रों को निकालकर इसकी सेवानिवृत्ति की तैयारी शुरू की गई थी। 

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology) में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है? - बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन का लाफिंग गैस (Laughing Gas) का रासायनिक नाम क्या है? – नाइट्रस ऑक्साइड – Nitrous Oxide (N2O)  भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है ? - केरल   भारत का सबसे लम्बा बांध है ? - हीराकुंड बांध 'गन मेटल' किसका अयस्क है? - तांबा, टिन और ज़िंक 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - 8 मार्च, 2017

Image
                    Today's Special~अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस     महिला दिवस का इतिहास...    सबसे पहला दिवस, न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था। 1917 में सोवियत संघ ने इस दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया, और यह आसपास के अन्य देशों में फैल गया। इसे अब कई पूर्वी देशों में भी मनाया जाता है। अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर, यह दिवस सबसे पहले 28 फ़रवरी 1909 को मनाया गया। इसके बाद यह फरवरी के आखरी रविवार के दिन मनाया जाने लगा।

OnePlus ropes in Amitabh Bachchan as its new brand ambassador

Image
OnePlus ropes in Amitabh Bachchan as its new brand ambassador OnePlus ropes in Amitabh Bachchan as its new brand ambassador चीनी स्मार्टफोन निर्माता One Plus(1+) ने भारत के मेगास्‍टार अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की है। कंपनी ने उन्‍हें ‘वनप्‍लस स्‍टार’ की उपाधि दी है,

OPPO होगी टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर, BCCI के साथ किया 5 साल का एग्रीमेंट

Image
OPPO होगी टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर, BCCI के साथ किया 5 साल का एग्रीमेंट मोबाइल कंपनी ओप्पो अगले 5 साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पॉन्सर बन गया है। कंपनी आगामी 1 अप्रैल से बीसीसीआई की सभी तरह की क्रिकेट टीमों की मुख्य प्रायोजक रहेगी।बीसीसीई ने यह घोषणा करते हुए बताया कि दोनों के बीच यह एग्रीमेंट 1 अप्रैल 2017 से इफेक्‍ट में आएगा और यह 2022 में खत्‍म होगा। टीम इंडिया की जर्सी की मौजूदा स्‍पॉन्‍सर स्‍टार इंडिया ने अप्रैल 2017 में होने वाले नए स्‍पॉन्‍सरशिप कॉन्‍ट्रेक्‍ट में बिडिंग नहीं करने का फैसला लिया था। इसके बाद Oppo  के हिस्से में यह स्पॉन्सरशिप आई थी

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? - अवतल लेंस  दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? - उत्तल लेंस बालू (sand) का रासायनिक नाम क्या है? – सिलिकॉन ऑक्साइड – Silicon Oxide (SiO2) मार्श गैस (Marsh Gas) का रासायनिक नाम क्या है? – मीथेन – Methane (CH4) एनी बेसेन्ट का सम्बन्ध किस संस्था से है? – थियोसोफिकल सोसाइटी से

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017   Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 साधारण नमक (Common Salt) का रासायनिक नाम क्या है? – सोडियम क्लोराइड – Sodium Chloride (NaCl) गांधीजी के अनुसार स्त्री किस सन्दर्भ में पुरुष से श्रेष्ठ होती है? – नैतिक बल   बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक - घट जाता है  स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक - मिश्रण 

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Image
Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017   Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017 यदि किसी वस्तु की माँग  और पूर्ति दोनों बढ़ जाती हैं, तो सन्तुलन कीमत क्या रहेगी? – वही रहेगी प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (पी.ए.-सी.एस.) किसलिए आरम्भ की गई थीं? – ग्रामीण कर्जदारों को अल्पावधि ऋण प्रदान करने के लिए  अब तक सबसे पुराने शिलालेख जिनकी गूढलिपी समझी जा चुकी है, किससे सम्बन्धित है? – मौर्य काल से कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ? - नवाज शरीफ   'रेड क्वायर' कहाँ स्थित है ?- मास्को में