Posts

Showing posts from January, 2017

शब्द संसार : कुछ महत्वपुर्ण शब्दावली (Some Important Terminology)

कुछ महत्वपुर्ण शब्दावली(Some Important Terminology) 1.आम बजट:- बजट आमतौर पर किसी भी सरकार के सालाना खर्च का ब्यौ रा होता है। इसके जरिए सरकार की प्राप्तियों और खर्च का लेखा-जोखा पेश किया जाता है। आम बजट में सरकार पूरे वित्तस वर्ष (एक साल) के दौरान किस मद में कितना पैसा खर्च करेगी और उसके लिए कितने रुपए का आवंटन किया गया है, उसकी जानकारी विस्ताीर से संसद के पटल पर रखती है। 2.अंतरिम बजट :- अंतरिम बजट भी सरकार के खर्च का ब्यौरा होता है। इसके जरिए सरकार की प्राप्तियों और खर्च का लेखा-जोखा पेश किया जाता है। लेकिन अंतरिम बजट चुनाव वाले साल के दौरान पेश किया जाता है।

संसद में शुरू हुआ बजट सत्र, राष्‍ट्रपति‍ ने कहा- 12500 करोड़ की योजनाओं को दी गई मंजूरी......

Image
संसद में शुरू हुआ बजट सत्र, राष्‍ट्रपति‍ ने कहा- 12500 करोड़ की योजनाओं को दी गई मंजूरी......  https://dcaadda2020.blogspot.in राष्‍ट्रपति की अभिभाषण के साथ आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ब्‍लैकमनी पर नोटबंदी बड़ा फैसला है। सरकार ने किसानों के जीवन को...  राष्‍ट्रपति‍ अभि‍भाषण अपडेट्स.....  -ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सरकार राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रही है।  -देश 40 साल से आतंकवाद से जूझ रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर प्रायोजित आतंक का शिकार है। -लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने पर तैयार। आखिरी निर्णय चुनाव आयोग लेगा। 

Budget 2017:93 साल में पहली बार पेश नहीं होगा अलग रेल बजट, जानें Budget से जुड़ी कुछ और बातें

Image
Budget 2017:93 साल में पहली बार पेश नहीं होगा अलग रेल बजट, जानें Budget से जुड़ी कुछ और बातें 93 साल में ऐसा पहली बार होगा जब रेल बजट पेश नहीं होगा। पहली बार आम बजट 28 या 29 फरवरी की बजाय 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। अपनी बजट स्पीच में जेटली GST के मद्देनजर सर्विस टैक्स बढ़ाने का एलान कर सकते हैं। वहीं, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। इससे आठ लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है। जेटली 50 हजार रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगाने का एलान भी कर सकते हैं|   जानिए, इस बजट में क्या होगा पहली बार और क्या 10 एलान कर सकते हैं जेटली......

शब्द संसार : फ्रांस की आइरिस मितेनेयर बनीं मिस यूनिवर्स 2017

Image
फ्रांस की आइरिस मितेनेयर बनीं मिस यूनिवर्स 2017 फ्रांस की 24 साल की आइरिस मितेनेयर ने 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया है|हैती की राक्वेल पेलिशियर दूसरे स्थान पर रहीं| मूल रूप से पेरिस की आइरिस दंत शल्य चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं| मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब उनका लक्ष्य दांतों और मुख की स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का है|आइरिस को खाना पकाना, घूमना और स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. वह नॉर्दन फ्रांस के लिली की रहने वाली हैं|

ADR की रिपोर्ट: पॉलिटिकल पार्टियों की इनकम 11,367 करोड़, जिसमे 69% अज्ञात स्रोतों से!

ADR की रिपोर्ट: पॉलिटिकल पार्टियों की इनकम 11,367 करोड़, जिसमे 69% अज्ञात स्रोतों से! 2004-05 से 2014-15 के बीच पॉलिटिकल पार्टियों की इनकम 11, 367.34 करोड़ रुपए रही।  इसमें से 7,833 करोड़ रु. फंडिंग अज्ञात स्रोतों से हुई।   एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात स्रोतों से नेशनल और रीजनल पॉलिटिकल पार्टियों को मिला फंड उनकी टोटल इनकम का 69% है। ज्ञात स्रोतों से कमाई केवल 16 फीसदी :-  – ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2004-05 से 2014-15 के बीच नेशनल और रीजनल पार्टियों को 11,367.34 करोड़ रुपए की इनकम हुई।  – “पॉलिटिकल पार्टियों को ज्ञात स्रोतों से हुई कमाई का आंकड़ा इस अवधि में 1,835.63, जो कि टोटल इनकम का महज 16% है।”  – “अन्य ज्ञात स्रोतों से 11 साल के दौरान पॉलिटिकल पार्टियों को 1,698.73 करोड़ रुपए मिले, जो कि टोटल इनकम का 15% है।”

दैनिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

दैनिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ===================== 1. मिजोरम में  बस्ती संरूप मुख्यतः कतकों के साथ-साथ "रैखिक -प्रतिरूप " का हैं, क्योंकि - A. घाटियाँ कतकों की अपेक्षा ठंडी हैं  B. कटक शिखरों पर पहुँचना सरल हैं  C. कटक घाटियों की अपेक्षा ठंडे हैं  D. घाटियों में सघन वन हैं  2.  कर्नाटक युद्ध किनके मध्य  गया ? A. अंग्रेज व मराठे  B.  अंग्रेज  व फ्रांसीसी  C.  अंग्रेज  व डच  D. हैदर अली व मराठे  3. निम्न युग्मो में से कौन सा सुमेलित नहीं हैं ? A. जवाहर लाल नेहरू -शान्ति वन  B. लाल बहादुर शास्त्री -विजय घाट  C. इंदिरा गाँधी -शक्ति स्थल  D. राजीव गाँधी -कर्म भूमि   4. सन 1922 में चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने किस पार्टी का गठन किया था ? A. ग़दर पार्टी  B. स्वराज पार्टी  C. स्वत्रंत पार्टी  D.  फॉरवर्ड ब्लॉक 

दैनिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

दैनिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी --------------------------------------------------------------------------------------- Q1. अग्नि मन्दिर किस समुदाय का पूजा स्थल हैं ?       1. यहूदी        2. ईसाई        3. बौद्ध        4. पारसी Q2. मुद्रा राक्षस के लेखक कौन हैं ?       1. अश्वघोष        2. विशाखदत्त        3. भास        4. कालिदास  Q3. नालंदा विश्व विद्यालय की स्थापना की थी ?      1. चन्द्रगुप्त मौर्य ने       2.कुमारगुप्त ने       3. अशोक ने       4.घटोत्कच ने  Q4. लड़ाकू पेशवा और हिन्दू शक्ति का अवतार कहा जाता हैं ?       1. बाजीराव प्रथम को         2.बालाजी बाजीराव को       3.बालाजी विश्व नाथ को      4.उपरोक्त में से किसी को भी नहीं  Q5. भारतीय संविधान जब पारित हुआ था तब उसमे कुल कितने अनुच्छेद थे ?       1. 120        2. 250        3. 300        4. 395 

Full List of Padma awardees 2017

List of Padma Awardees 2017 7 लोगों को पद्म विभूषण, 7 को पद्म भूषण और 75 लोगों को पद्मश्री के लिए चुना गया है। 15 नाम आम लोगों में से चुने गए हैं। पहली बार फिल्म इंडस्ट्री से किसी हीरो-हीरोइन को जगह नहीं मिली है। सभी हस्तियों को प्रेसिडेंट सम्मानित करेंगे। तीनों कैटेगरी में कितने लोगों को अवॉर्ड.........   1.  पद्म विभूषण : 7 नामों में से 4 राजनीति से 1. शरद  पवार: पवार सभी पार्टियों के बीच अपने बेहतर रिश्तों और एग्रीकल्चर सेक्टर पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। 2. मुरली मनोहर जोशी:  पद्म विभूषण के लिए चुने गए मुरली मनोहर जोशी संघ से जुड़े रहे हैं और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। वे अभी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में हैं। वे डॉक्टरेट हैं और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के टीचर रहे हैं। 3. सद्गुरु जग्गी वासुदेव:  वे आध्यात्मिक गुरु और विचारक हैं।   4. के.जे. येसुदास: केरल के मशहूर संगीतकार, फिल्म प्लेबैक सिंगर भी रहे हैं। 5.कर्नाटक के स्पेस साइंटिस्ट उडुपी रामचंद्र राव 6.एमपी के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) 7. लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा (मरणोपरांत) 2. पद्

68th रिपब्लिक-डे (26-01-2017) में पहली बार

Image
68th रिपब्लिक-डे (26-01-2017) में पहली बार  हमारा संविधान 26 जनवरी 1050 को अस्तित्व में आया। इससे पहले भारत में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) लागू था। 26 जनवरी 1930 के लाहौर अधिवेशन में पहली बार तिरंगे झंडे को फहराया गया था। इसी दिन सूर्योदय के साथ भारत की राजधानी दिल्ली में भारतीय गणराज्य के रूप में देश के नवीन युग का उदय हुआ था। इसी दिन पंडित जवाहर लाला नेहरू ने 1930 में लाहौर में रावी नदी के तट पर रात के एक बजे कांग्रेस अधिवेशन में कहा था कि- आज से हम स्वतंत्र हैं और देश की स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए हम अपने प्राणों को स्वतंत्रता की बलिदेवी पर होम कर देंगे और हमारी स्वतंत्रता छीनने वाले शासकों को सात समंदर पार भेजकर ही सुख की सांस लेंगे। पहला तिरंगा सबसे पहले तिरंगे को 7 अगस्त, 1906 को कलकत्ता के  पारसी बागान स्क्वेयर में फहराया गया था। इस झंडे में तीन रंग की पट्टियां थी। जिनमें बीच की पट्टी पर वंदे मातरम लिखा था। इस बीच में सफेद की बजाए पीली पट्टी थी। वहीं नीचे की पट्टी लाल थी जिस पर अर्ध चंद्र और सूरज बना था। इसके अलावा सबसे ऊपरी हरी पट्टी पर कमल का फूल अंकित था।

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -3

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  --------------------------------------------------------- 1.   देवबंद आंदोलन कहाँ से आरंभ हुआ—  देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र) 2.भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया—  1843 ई. 3. 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था—  अहरार 4.   ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है—  एकेश्वरवाद 5. राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ—  तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन 6. ‘भारत भारतीयों के लिए है’ यह किसने कहा था—  दयानंद सरस्वती ने 7.   अहमदिया आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया—  मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -2

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  ------------------------------------------  1.‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले 2.वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना 3.‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती 4.   विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो 5.   ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय 6.किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय 7.शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी 8.   ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन 9.‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह 10.‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे 11.‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -3

*PCS 14कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* ================================ 1. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है? (a) लोक सभा का अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) राज्य सभा के सभापति उत्तर-(a) लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में लोक सभाध्यक्ष द्वारा परंपरा के अनुसार विपक्ष के किसी नेता को मनोनीत किया जाता है। लोक लेखा समिति का मुख्य कार्य भारत सरकार के विनियोग लेखाओं पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की समीक्षा करना है। समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, इनमें लोक सभा से 15 सदस्य तथा राज्य सभा से 7 सदस्य होते हैं। 2. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) राज्य सभा का सभापति (d) लोक सभा का अध्यक्ष उत्तर-(d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए ह

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -2

*PCS 14कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* =========================================== 1. निम्न में से किसे सोलहवीं लोक सभा हेतु कार्यकारी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था? (a) मुरली मनोहर जोशी (b) कमलनाथ (c) लालकृष्ण आडवाणी (d) मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर-(b) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी नेता श्री कमलनाथ मई, 2014 में 16वीं लोक सभा हेतु प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए थे। इनके बाद जून, 2014 में भाजपा नेत्री एवं इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन को लोक सभा का स्पीकर  (अध्यक्ष) चुना गया। 2. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे? (a) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती (b) शाह वली उल्लाह (c) मीर दर्द (d) ख्वाजा उस्मान हरुनी उत्तर-(d) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत साजिस्तान (सिस्तान) में 1142 ई. में हुआ था। बाद में अपने माता-पिता के साथ वे खुरासान प्रांत में बस गए। निशापुर के हारोन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, ख्वाजा उस्मान चिश्ती हरुनी के शिष्य बने। चिश्तियों के सूफी संप्रदाय का नाम उनके संस्थापक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -1

*PCS 2014कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]* 1 . सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक असत्य है? (a) डॉ. मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग के गठन का अनुमोदन 4 फरवरी, 2014 को किया। (b) अशोक कुमार माथुर आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। (c) तीन वर्षों में आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित है। (d) 1 जनवरी, 2016 से आयोग की संस्तुतियां लागू होंगी। उत्तर-(c) सातवें केंद्रीय वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट अपने स्थापना के बाद 18 माह में प्रस्तुत करनी है न कि 3 वर्षों में। अतः विकल्प (c) असत्य है। 2. फीफा विश्व कप, 2014 में कितने देशों ने भाग लिया? (a) 32 (b) 30 (c) 28 (d) 26 उत्तर-(a) फीफा विश्व कप, 2014 में 5 फुटबाल महासंघों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिनके मध्य 64 मैच खेले गए। जर्मनी ने फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से पराजित कर विश्व कप का खिताब जीत लिया। Thanks for Sharing....................Sharing is Caring.....  At More.....  https://dcaadda2020.blogspot.in  

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -1

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  ------------------------------------------   1. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई.  2. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में, राजा राममोहन राय 3. आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज 4. ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा 5. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव  6. सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई. 7.सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय 

Mixed Q & A Question(20*20) Hours

    *Mixed Q & A Question(20*20) *    ----------------------------------------------------- 1. दिल्ली में  किस प्रकार का विधानमंडल है ? A ) एकसदनी B ) द्विसदनी C ) दोनों एक सदनी और द्विसदनी D ) न ही'एक सदनी एवं द्विसदनी 2.  मुहम्मद आदिल शाह कहाँ के सुल्तान थे ? A) सहारनपुर B) बीजापुर C) नागपुर D) चेन्नई 3. बस में ड्राइवर के पास लगा दपॅण होता है? A )अवतल दपॅण B ) समतल दपॅण C ) उत्तल दपॅण D ) इनमें से कोई नहीं  4. रिजबॅ बैंक की स्थापना कब हुई थी? A)  1 अप्रैल 1935 B) 1 जनवरी 1935 C) 1 जुलाई 1950 D) 1 अगस्त 1919 Thanks for Sharing....................Sharing is Caring.....

One Liner General Awareness(20*20)-23-Jan-2017

One Liner General Awareness(20*20)-23-Jan-2017 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं----24 2. भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय 3. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-सा है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय 4. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई— 1916 ई 5. 6. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— जबलपुर 7.  उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय संसद को 8. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति 9.उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं— श्रीमती लीला सेठ 10. एक मात्र  केंद्रशासित प्रदेश जिसका उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में

विविध (Miscellaneous) : List of Famous brands and their Brand Ambassadors in India 2017

Popular Brands and their Brand Ambassadors in India  --------------------------- A Brand Ambassador (also called a Corporate Ambassador) is a person who is hired by an organization or company to represent a brand in a positive light and by doing so help to increase brand awareness and sales. List of Famous brands and their Brand Ambassadors in India:............. 1.Kareena Kapoor:- Airtel, Emami, Gitanjali, Head and Shoulders, Lux, Mahindra Scooters, Pepsi,       Sony Ericcson   2.Katrina Kaif:-    Etihad Airways, Lux, Nakshatra, Panasonic,Pantene, Spice Telecom   3.Saif Ali Khan:-   Asian Paints, Lays, Airtel, Head and Shoulders,Wynncom mobile 4.Shahrukh Khan:-Airtel, Dish TV, Emami, Hyundai, ICICI, Nerolac, Nokia, Videocon, Brand ambassador of West Bengal, Reliance Jio, BigBasket 5.Virat Kohli:-    PNB, American Tourister , Adidas, Toyota, Boost Drink, BSF, Celkon mobiles,Clinic All Clear Shampoo, Cinthol, Herbalife Products, Munch, Fastrack, Nike, Red Chief, Sangam

13th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All Slot

13th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All Slot ------------------------------------------------ ------------ 1)Who is the first British Author to win the Man Booker   Prize for fiction twice?  Ans:- Hillary Mantel 2)Who became the first chief minister of Telangana?  Ans:- K. Chandrashekar Rao 3) Pravasi Bharatiya Diwas 2017 venue? – Bangalore   4) Which of the following has zero electron affinity?  Ans:- Noble Gases like Helium, Argon, Neon, etc 5)Brand ambassador of PNB? – Virat Kohli

12th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All Slot

12th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All Slot ------------------------------------------------------------------  1) In which state is Kodaikanal hill station located ? Ans:- Tamil Nadu 2) In India, with whom does the Executive Power of       the  Union lie?  Ans:- President 3) Dispur is the capital of which state? Ans:- Assam  4) Who is the 1st Mr. India to have won ‘Mr. World’ title? Ans:- Rohit Khandelwal 5) In which state is Sun Temple located? Ans:- Odisha (Konark) 6) Who built the Golden Temple? 

11th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All Slots

11th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked in All ========================================================== 1.What is the glowing part of sun is called-Chromosphere 2.Study of fungi is known as-Mycology 3.What is Article 343 is known for-Official Languages   of India 4.What is Gir National Park famous for-Asiatic Lions 5.From which country was the concept of bicameral    legislation borrowed by India- United Kingdom 6.Agra Fort was begun by Akbar(1565-73) and completed by   Shah Jahan 7. Red Fort built by Emperor Shah Jahan

9th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked

9th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked 1) Elephanta caves are located at  Ans: –Mumbai(Maharashtra).      2) First Filmfare award-winning actor  Ans: –Dilip Kumar.  3) For which theory Nobel Price 2016 for Economics is given? Ans: –Contract theory     4) Highest grosser Hollywood movie in the year 2014?  Ans: –Gone with the Wind.

8th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked

Questions asked in 8th Jan CHSL 2016 Exam 1) Bibi ka Maqbara was built by ? Ans:- Azam Shah 2) Bodo Tribes are in which state? Ans:- Assam 3)From where do plants get energy? 4) Highest grosser Hollywood movie? Ans:- Gone with Wind

10th January 2017 SSC CHSL (10+2) Questions Asked

Questions asked in 10th Jan CHSL 2016 Exam Today is the Fourth Day of SSC CHSL 2016 Tier-1 Online exam and from today, there will be three shifts in the CHSL Exam. 1) What is full form of PVC ? Ans:- Polyvinyl chloride 2) Who among the Pandavas is the elder brother ? Ans:- Yudishter 3) From Which country, we have borrowed the Fundamental duties? Ans:- USSR

जनरल नॉलेज(General Knowledge) : General Knowledge For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) & Othes Exams

1. वर्ष 1999 के करगिल संघर्ष के समय भारतीय वायु सेना की संक्रियाओं का कूट    नाम क्या था।    -ऑपरेशन सफेद सागर 2. वर्ष 1999 के करगिल संघर्ष के समय भारतीय थल सेना की संक्रियाओं का कूट    नाम क्या था।

सांख्यिकीय अभिक्षमता(Quantitative Apitude) :For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) & Others Competitive exams_10_JAN_2017

Image
सांख्यिकीय अभिक्षमता(Quantitative Apitude) 1. नीचे दी गयी आकृति में , PQ   और  RS दो समांतर रेखाएं है और AB एक तिर्यक रेखा है|

जनरल नॉलेज(General Knowledge) : General Knowledge For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) & Othes Exams

GENERAL_STUDY_SSC_CHSL_MTS_9-JAN-2017 1. भारत में पहली बार हृदय प्रत्यारोपण वर्ष __ किया गया था?  A. 3 अगस्त 1994 को B. 13 अगस्त 1994 को C.  3 सितंबर 1994 को D. 13 सितंबर 1994 को 

शब्द संसार : दो समूहों के बीच विवाद और चुनाव आयोग के दायित्व

एक ही दल के दो समूहों के बीच विवाद और चुनाव आयोग के दायित्व   समाजवादी पार्टी में शुरू हुई वर्चस्व की जंग अब पार्टी के चुनाव चिन्ह तक पहुँच गई है। एक ही चुनाव चिन्ह को लेकर पार्टी के दो गुट चुनाव आयोग तक पहुँच चुके हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग कैसे एक ही दल के दो समूहों में विवाद की स्थिति में चुनाव चिन्ह तय करता है और इससे संबंधित प्रावधान क्या हैं  

मॉडल पेपर : कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1)-ANSWER KEY

कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1)-मॉडल पेपर -1-ANSWER KEY  

कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1)-मॉडल पेपर

Image
कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1) समय:75 मिनट                कुल अंक:200  भाग-1Q(1-25)  सामान्य बुद्धिमत्ता एवं  तर्कशक्ति निर्देश (1-2):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं  I  और  II.  आपको नीचे दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों .  दिए गए निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसार करता है?

भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 2

भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 2 ---------------------------------------------- A. कबीर किस शासक के समकालीन थे ?                 -सिकंदर लोदी B. कबीर ने किस भक्ति पंथ का प्रसार किया ?                 -निर्गुण C. कबीर के अनुयायी को क्या कहते हैं ?                   -कबीरपंथी

भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 1

भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 1  ------------------------------------------   A. कबीर की वाणी किस ग्रंथ में संकलित हैं ?     -बीजक B.गुरुनानक का जन्म कहां हुआ ?     -गुरूनानक का जन्म पंजाब के तलवण्डी में 1469 ई. को हुआ । C. नानक ने किस धर्म की स्थापना की ?      -सिख

Current Affairs Notes : Some important appointments till 1,2,3,4 January, 2017

1.पॉल रेयान फिर चुने गए प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष  --46 साल के पॉल रेयान को एक बार फिर से अमरीकी प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष चुना गया है। अमरीकी सांसदों ने बहुमत से पॉल रेयान को प्रतिनिधि सभा का स्पीकर निर्वाचित किया है। 2.पाकिस्तान के नए मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण की --न्यायाधीश मिया साकिब निसार ने पाकिस्तान के 25वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ग्रहण कर ली। निसार ने न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली का स्थान लिया, जो  सेवानिवृत्त हो गए।  पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलायी।18 फरवरी, 2010 को उनकी नियुक्ति शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में हुई थी। वह लाहौर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके हैं।

Current Affairs Notes : First Sikh Chief Justice of India, Justice Jagdish Singh Khehar

Image
जस्टिस जगदीश सिंह खेहर भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में बुधवार, 4 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलाया, इन्होंने टी.एस ठाकुर का स्थान लिया, 27 अगस्त 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे।  जे.एस खेहर के बारे में:- -1974 में चंडीगढ़ से स्नातक किया।  -पंजाब यूनिवर्सिटी से एल.एल.बी और एल.एल.एम(प्रथम स्थान)  -1979 वकालत की प्रैक्टिस, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट,हिमांचल प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ।  -8 फरवरी 1999 को पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट में जज बने,बाद फिर कर्नाटक हाई कोर्ट । -सितम्बर 2011, में सुप्रीम कोर्ट के जज बने ।  -पाँच सदस्यीय संविधान पीठ के सदस्य, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को निरस्त किया ।   💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 Join FB Group Join FB page Join Google Plus

जनरल नॉलेज(General Knowledge) : General Knowledge For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) & Othes Exams

जनरल नॉलेज(General Knowledge) : General Knowledge For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI) & Othes Exams 1.पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता हैं।      A. पूर्ण रोजगार      B. उत्पादन के साधनो का निजी स्वामित्व      C. एकाधिकार का अभाव      D. मूल उदयोगों में विशाल उत्पादन 

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO)

Image
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) -INTERNATIONAL CIVIL AVIATION ORGANIZATION -A Specialized Agency of the United Nations --7 December 1944 ,chicago convention (ratified 26 country)

शब्द संसार : परिवहन (Transport) परिवहन (Transport)

Image
परिवहन (Transport) ********************************** परिवहन उस विधि या व्यवस्था को कहते हैं जिसके तहत वस्तुओं और यात्रियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन होता हैं।   परिवहन के माध्यम :- 1.स्थल (सड़क और रेलमार्ग) 2.जल (समुद्री और आंतरिक जैसे-नहरे एवं नदिया)   3.वायु  4.पाइपलाइन       @@सड़क परिवहन@@ 

शब्द संसार : चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज

Image
चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज,दक्षिण-पश्चिम युन्नान और गुईझोउ को जोड़ने वाला ये बेइपानजियांग ब्रिज 1854 फीट (565 मीटर) ऊंचा है। 1340 मीटर लंबे इस ब्रिज पर चार लेन की रोड है, जो चीन के दो सबसे रिमोट प्रॉविन्स को आपस में जोड़ती हैं। 10 अरब रुपए खर्च कर तीन साल में बना ब्रिज... -पीपुल्स डेली ऑनलाइन के मुताबिक, सिदु रिवर ब्रिज के बाद अब बेइपानजियांग ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बन गया है। - इस ब्रिज के कंस्ट्रक्शन में 120 मिलियन पाउंड (10 अरब रुपए) की लागत आई है और तीन साल का वक्त लगा। - ये चीन के सबसे रिमोट प्रॉविन्स युन्नान और गुईझोउ के दो पहाड़ों के बीच बना है। - इसकी ऊंचाई 1854 फीट है। यानी ये लंदन की 95 मंजिला इमारत से भी दोगुना ऊंचा है। - बेइपान नदी पर बने इस ब्रिज की चौड़ाई 720 मीटर है और ये हांग्रुई हाईवे का हिस्सा है। - साउदर्न चीन की हांगझोऊ सिटी को जोड़ने वाला ये नेशनल मोटरवे 3,405 किलोमीटर लंबा है Updates Coming Soon.............

आज का इतिहास (Today's History) : भारत एवं विश्व के इतिहास में 02 जनवरी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं

Image
Dear Aspirants, 🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛 इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म और विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें हैं। अपने लेख में 02 जनवरी से जुड़े इतिहास के बारे में जानेगें। भारत एवं विश्व के इतिहास में 02 जनवरी से जुडी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जो इस प्रकार है..... 02 जनवरी की महत्वपुर्ण घटनाएँ ..... 1757- राबर्ट क्लाइव ने नवाब सिराजुद्दौला से कलकत्ता (अब कोलकाता) को वापस छीना।      1899- रामकृष्ण के आदेश के बाद साधु कलकत्ता (अब कोलकाता) स्थित बेलूर मठ में रहने लगे।      1941- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के हमले से ब्रिटेन के कार्डिफ शहर स्थित लेनडॉफ कैथेड्रल को भारी नुकसान।      1942- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने फिलीपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया।      1954- भारत रत्‍न और पद्म विभूषण पुरस्कार की स्थापना 2 जनवरी 1954 में की गयी।

आज का इतिहास (Today's History) : भारत एवं विश्व के इतिहास में 01 जनवरी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं

Image
Dear Aspirants, 🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛 इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म और विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें हैं। अपने लेख में 01 जनवरी से जुड़े इतिहास के बारे में जानेगें। भारत एवं विश्व के इतिहास में 01 जनवरी से जुडी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जो इस प्रकार है..... 01 जनवरी की महत्वपुर्ण घटनाएँ ..... 990- रूस ने जूलियन कैलेंडर अपनाया। 1502- पुर्तगाल के नाविकों ने रियो डी जेनेरियो की खोज की। 1583- हॉलैंड अौर फ्लैंडर्स मे ग्रेगोरियन कैलेंडर का पहला दिन। 1600- स्कॉटलैंड में 25 मार्च के बजाय एक जनवरी से नये साल की शुरुआत।  1651- चार्ल्स द्वितीय स्टुआर्ट स्कॉटलैंड के राजा बने।  1664- छत्रपति शिवाजी ने सूरत अभियान शुरु किया।